अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन
(लक्ष्मी शर्मा)
सिलीगुड़ी (आरएनआई) अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम" (साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था) के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष श्री देवेंद्र नाथ शुक्ल की अध्यक्षता एवं संस्थापक महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. ब्रज नंदन किशोर, पूर्व विभागाध्यक्ष, डी.ए.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, भारत एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रो. डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी, दक्षिण एशियाई भाषा व संस्कृति विभाग, क्वांगतोंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय चीन, श्री विनोद कुमार दुबे, सिंगापुर, सिमी कुमारी, ओमान, डॉ. ऋतु शर्मा, निदरलैंड, डॉ. आरती लोकेश गोयल, दुबई, संगीता चौबे पंखुड़ी, कुबैत, शिखा रस्तोगी, थाइलैंड, लालाराम हरद्वार सिंह लैलावती, सूरिनाम एवं श्री सुरेश पांडेय, स्वीडेन उपस्थित थे। सबसे पहले अयोध्या से उपस्थित गीतकार श्री शैलेंद्र मासूम द्वारा उद्घाटन गीत प्रस्तुत किया गया एवं अंत में सभी रचनाकारों की रचनाओं पर मुख्य अतिथि द्वारा एक संक्षिप्त टिप्पणी प्रस्तुत की गयी।
इस अवसर पर देश- विदेश के कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. भीखी प्रसाद "वीरेन्द्र", डॉ. ओमप्रकाश पांडेय, सिलीगुड़ी, स्नेहलता शर्मा, लखनऊ, अर्चना आर्याणी, सीवान, भावना सिंह, (भावनार्जुन) अलीगढ़, डॉ. लोकेश शर्मा, भरतपुर, राजस्थान, आनंद उर्वशी, दिल्ली, मधु प्रसाद, गुजरात, शैल मिश्रा, कोलकाता, गुंजन गुप्ता, पुतुल मिश्रा, इंद्रजीत कौर, सिलीगुड़ी, महेश ठाकुर, मुजफ्फरपुर।
ईश्वरचंद्र जायसवाल, संत कबीर नगर, यूपी, हिमांशु पाठक, हल्द्वानी, इंदु उपाध्याय, पटना, सुखदेव शर्मा, बदायूं, देवी प्रसाद पांडेय, प्रयागराज, दुर्गेश मोहन, समस्तीपुर, अबुल ऐस अंसारी, बालाघाट, मध्यप्रदेश, चंद्रा प्रहलादका, कोलकाता, बापी बागवार, अलीपुरद्वार आदि कवियों के नाम शामिल हैं। अंत में डॉ. ओमप्रकाश पांडेय, सिलीगुड़ी ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। यह पूरा कार्यक्रम बंगलौर से कंप्यूटर इंजीनियर अभिषेक प्रसाद द्वारा "गूगल मीट" के साथ-साथ "यूट्यूब" एवं "फेसबुक" पर लाइव प्रसारित किया जा रहा था जिसके माध्यम से दूर-दूर के श्रोता एवं दर्शक जुड़े हुए थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?