अंतरराष्ट्रीय कराटे में कोटा को 9 पदक
नई दिल्ली। दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुऐ अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के कोटा के जाबाज खिलाड़ियों ने झटके 9 पदक , राजस्थान में सर्वाधिक पदक कोटा से खिलाड़ियों ने जीता, 11 देशों के 3000 खिलाड़ियों मैं इस प्रतियोगिता में प्रतिभागीता कि थी व कोटा के खिलाड़ियों न सभी को पछाड़ते हुऐ 3 स्वर्ण पदक 2 रजत व 4 काँस्य पदक अर्जित किया जिला सचिव शिहान निमाई ने बताया की सब जूनियर, कैडेट,जूनियर व सीनियर वर्ग में हमारे खिलाड़ियों ने पदक पाया जिसमे 9 वर्ष बालक वर्ग में चैतन्य ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुऐ कुमिते स्पर्धा में स्वर्ण व काता स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया 8 वर्ष बालिका वर्ग में गेहा कौशिक ने सभी को पछाड़ते हुऐ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, 15 वर्ष में शिवम डांगी स्वर्ण,16 वर्ष मैं कैदाश मणि सिल्वर ,12 वर्ष मै प्रगुन जैन रजत,11 वर्ष में भावेश सेहरावत कांस्य, 14 वर्ष में आर्यन अग्रवाल कंस्य, 21 वर्ष मेंं प्रीति कौशिक कंस्य पदक अर्जित किए सभी खिलाड़ियों सिहान मार्शल आर्ट एंड फिटनेस स्कूल में ट्रेनिंग ले रहे हैं व कोच सेंसई अमृता मंडल का स्टेशन पर सभी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया ,टीम कोच सेंसई अमृता मंडल के नेतृत्व में टीम बहुत ही प्रशंसनीय प्रदर्शन कर रहा है, इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष विकास मेवाडा ने सभी खिलाड़ियों को माला पहना कर सम्मान किया मैं भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की कामना की।
What's Your Reaction?