अंगदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

Nov 27, 2022 - 22:31
Nov 27, 2022 - 23:54
 0  675
अंगदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का  किया गया आयोजन

हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वावधान में तहसील विधिक सेवा समिति बिलग्राम सचिव/तहसीलदार के आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समाज को अपने अंगदान करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व निरीक्षक अरुण कुमार दीक्षित जी की अध्यक्षता में व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम अधीक्षक विनीत कुमार तिवारी के आदेश अनुसार डॉक्टर रविकांत शर्मा चिकित्सा अधिकारी, के द्वारा बताया गया की किसी जीवित या मृत व्यक्ति के शरीर का ऊतक या कोई अंग दान करना अंगदान कहलाता है यह ऊतक या अंग किसी दूसरे जीवित व्यक्ति के शरीर में प्रत्यारोपित ट्रांसप्लांट किया जाता है इस कार्य के लिए दाता के शरीर से दान किए हुए इनको शल्य क्रिया द्वारा निकाला जाता है।

शैलवाला दीक्षित के द्वारा बताया गया की जिंदा लोगों द्वारा सबसे ज्यादा दान करने वाला अंग किडनी है क्योंकि एक किडनी से भी इंसान जिंदा रह सकता है इसलिए किडनी आपने किसी परिवार जन या फिर लोग बेहद करीबी को दान करते हैं किडनी जीवित व्यक्ति से लेकर ही ट्रांसप्लांट की जाती है क्योंकि किसी मृत शरीर की किडनी की काम करने की क्षमता बहुत कम होती है वह ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाती है।

शिविर में उपस्थित (लीगल एड क्लीनिक आशीष तिवारी) के द्वारा बताया गया जीवनदान अपने आसपास जरूरतमंद व गरीब लोगों की जरूरत मंद लोगों की मदद करें और हर संभव सहायता के लिए प्रयास करें जैसे प्रत्यारोपण के उद्देश्य के लिए गुर्दे ,हृदय, आंख और नसों जैसे अंग दान किए जाते हैं।

पराविधिक स्वयं सेवक मित्र कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया अंगदान जीवित रहते हुए और मरने के बाद दोनों रूप में किया जाता है। अंगदान वह प्रक्रिया है। जिसमें किसी एक शख्स (मृत और कभी-कभी जीवित) से स्वस्थ अंगों और टिशूज को ले लिया जाता है। और इन्हीं लोगों को किसी ऐसे दूसरे जरूरतमंद सच में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है। जिसमें उस व्यक्ति को नया जीवन मिल जाता है।

शिविर मैं उपस्थित डॉक्टर लियाकत अली, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, डॉ अमित कुमार यादव श्रीमती शैल वाला दीक्षित बीएचडब्ल्यू रिजवान अली एम,पी व प्राविधिक स्वयंसेवक श्री मित्र कुमार गुप्ता श्री प्रेमचंद्र श्री वीरेंद्र कुमार श्री सोनपाल सिंह श्री आनंद कुमार श्री उमेश दोहरे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)