SDM कार्यालय का बाबू 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप

Sep 2, 2024 - 19:55
Sep 2, 2024 - 19:55
 0  540
SDM कार्यालय का बाबू 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप

राजगढ़/ सरंगपुर (आरएनआई) आवेदक अयाज बेग मिर्जा द्वारा दिनांक 29.09.2024 को पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना को शिकायत की थी कि उसका अनुविभागीय आधिकारी कार्यालय सारंगपुर में नामांतरण का प्रकरण लगा था उक्त प्रकरण में एसडीम व उनके रीडर ने आवेदन खारिज करने के बदले में 30000 रू0 रिश्वत की मांग की थी.... शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं एस डी एम कार्यालय के रीडर श्री शक्ति सिंह द्वारा आवेदक के रिश्वत राशि की मांग किया जाना प्रथम दृष्टया पाया जाने श्री शक्ति सिंह के विरुद्ध धारा 7 पी सी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाकर आज दिनांक 02.09.2024 को एसडीएम कार्यालय सारंगपुर के रीडर शक्ति सिंह को उसके कार्यालय में ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया है.. कार्रवाई जारी है ट्रैप टीम में डीएसपी श्री संजय शुक्ला के नेतृत्व में ट्रैप कर्ता अधिकारी निरीक्षक उमा कुशवाहा निरीक्षक,  निरीक्षक घनश्याम, प्रधान आरक्षक, राजेंद्र पावन, आरक्षक मुकेश परमार आरक्षक अवध एवं आरक्षक संदीप कुशवाह शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow