तेलुगू राज्यों में क्षेत्रीय दल मैच फिक्सिंग पार्टियां; कांग्रेस ही कर सकती है भाजपा का मुकाबला: जयराम रमेश
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि केवल कांग्रेस ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला कर सकती है क्योंकि तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में सभी क्षेत्रीय दल ‘मैच फिक्सिंग’ करने वाली पार्टियां हैं।
मेडक (तेलंगाना), 5 नवंबर 2022, (आरएनआई)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि केवल कांग्रेस ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला कर सकती है क्योंकि तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में सभी क्षेत्रीय दल ‘मैच फिक्सिंग’ करने वाली पार्टियां हैं।
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से अलग संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मौजूदा पदयात्रा से तेलंगाना में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘‘उल्टी गिनती शुरू हो गयी है।’’
केंद्र में मोदी और राज्य में राव की सरकारों को क्रमश: ‘डबल इंजन’ करार देते हुए रमेश ने कहा कि ट्रेन ‘गलत पटरी’ पर जा रही है और भारत जोड़ो यात्रा का एक लक्ष्य इसे सही पटरी पर लाना भी है।
उन्होंने कहा, ‘‘ वाईएसआरकांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) , ये सभी क्षेत्रीय दल मैच फिक्सिंग करने वाली पार्टियां हैं। उनका भाजपा से अच्छा तालमेल है। वे सभी (दल) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से डरे हुए हैं। इसलिए, सिर्फ कांग्रेस ही मुकाबला कर सकती है। कोई क्षेत्रीय दल मुकाबला नहीं कर सकता।’’
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में इस यात्रा के प्रति लोगों का जबर्दस्त उत्साह है और यह प्रदेश कांग्रेस के लिए ‘बूस्टर’ के तौर पर काम करेगी तथा पार्टी को नयी दिशा देगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने दलितों, आदिवासियों, किसानों, विद्यार्थियों, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मियों, श्रमिक संगठनों के नेताओं समेत कई समूहों से भेंट की है और उनके ज्ञापन स्वीकार किये हैं, जिनपर बाद में कार्रवाई के लिए गौर किया जाएगा।
मुनुगोडे उपचुनाव के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस यात्रा का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। उपचुनाव के दौरान होने वाले दल-बदल का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाया, जबकि टीआरएस ने ‘ऑपरेशन कैक्टस’ चलाया है।
What's Your Reaction?