NSUI ने 53वां स्थापना दिवस मनाया

Apr 9, 2023 - 16:30
 0  783
NSUI ने 53वां स्थापना दिवस मनाया

गुना। आज NSUI गुना द्वारा स्थानीय इंद्रा गांधी पार्क सोनी कॉलोनी में National Student Union Of India ( NSUI ) के 53 वें स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेसजनों ने  NSUI का 53 वां स्थापना दिवस बड़े हरसोल्लास के साथ मनाया।

NSUI प्रदेशमहासचिव गौरव रघुवंशी जानकारी देते हुए बताया की वर्ष 1971 में स्व.पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने विद्यार्थियों की आवाज को बुलंद एवं उनके अधिकारों की रक्षा करने के उद्देश्य से NSUI की नींव रखी थी। NSUI ने सदैव तत्परता के साथ छात्रहितों की रक्षा करते हुए विद्यार्थियों से जुड़े मुद्दे मुखरता से उठाए हैं। 

छात्रो के प्रतिनिधित्वकर्ता के रूप में जो NSUI ने काम करने का जो अवसर दिया, उससे इस समाज, व्यवस्था राजनीति को नजदीक से देखने, समझने और सीखने का पर्याप्त अनुभव प्राप्त हुआ। मुझे गर्व है यह कहने में की मै आज जो भी हूँ, उसके पीछे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI का एक विशेष योगदान है।

कार्यकर्म में जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरीशंकर विजयवर्गिय, मेहरबान धाकड़, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश पाटनी, विश्वनाथ तिवारी, लालजी राम जाटव, पंकज कनेरिया, आनंद सक्सेना, बंटी खालिद, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौरव रघुवंशी, विधानसभा falisu सिसोदिया, पीजी कॉलेज अध्यक्ष सचिन जयसवाल, शिवम रघुवंशी, मनु पवार, आशीष जाटव, प्रदीप धाकड़, सॉन्ग धाकड़ राज रघुवंशी, कपिल भार्गव आदि छात्र उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0