MP में “The Kerala Story” टैक्स फ्री, सीएम शिवराज ने फिल्म को लेकर कही बड़ी बात
भोपाल। देश में इस समय चर्चा का केंद्र बिंदु बनी फिल्म “The Kerala Story” मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होगी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इसकी घोषणा की। सीएम शिवराज ने आज शनिवार को एक वीडियो सन्देश के माध्यम से फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि ये फिल्म लव जिहाद, धर्मांतरण आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है।
निर्माता विपुल अमृत लाल और निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म “The Kerala Story” इस समय देश के सिनेमाघरों में धूम मचा रही रही, विरोध और समर्थन के बीच जो दर्शक इसे देखकर आ रहा हैं वो इसकी तारीफ ही कर रहा है, दर्शकों की राय में धर्मांतरण जैसे समाज विरोधी मुद्दे पर बनी फिल्म के कई सीन फ्रीज कर देते हैं।
फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग के बीच मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा हो गई है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार 6 मई को एक वीडियो सन्देश के माध्यम से फिल्म “The Kerala Story” को टैक्स फ्री करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि द केरला स्टोरी लव जिहाद, धर्मान्तरण और आतंकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती हैं, इसके हिनौने चेहरे को सामने लाती हैं। उन्होंने कहा कि क्षणिक भावुकता में जो बेटियां लव जिहाद के जाल में उलझ जाती हैं उनकी कैसे बर्बादी होती है ये फिल्म बताती है, आतंकवाद के डिजाइन को भी ये फिल्म उजागर करती हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने मध्य प्रदेश में पहले ही हमने धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है लेकिन ये फिल्म जागरूक करती है इसलिए इस फिल्म को सबको देखना चाहिए, पालकों को भी देखना चाहिए, बच्चों को भी देखना चाहिए और बेटियों को भी देखना चाहिए, इसलिए मध्य प्रदेश शासन इसे टैक्स फ्री कर रहा हैं।
What's Your Reaction?