Google की बढ़ी टेंशन! Play Store की वजह से कोर्ट में हुई करारी हार
अमेरिका की कोर्ट में चल रहे मुकदमे में गूगल की करारी हार हुई है। Epic Games ने Google और Apple दोनों के खिलाफ केस दायर किया था। इसमें कंपनी पर एकाधिकार का गलत यूज करने का आरोप लगाया गया था। प्ले स्टोर ऐप्स को लेकर ये पूरा विवाद शुरू हुआ था।
Google को एपिक गेम्स ने कोर्ट में शिकस्त दे दी है। लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार अमेरिकी कोर्ट का फैसला आ गया है और कोर्ट ने दो टूक कहा कि गूगल ने ऐप्स मार्केट में अपने एकाधिकार का गलत इस्तेमाल किया है। एपिक गेम्स ने गूगल के खिलाफ दायर मुकदमे में कहा था कि टेक जायंट जबरन अपने ऐप्स को यूजर्स पर थोपता है। कंपनी ने गैरकानूनी तरीके से मार्केट में अपना कब्जा जमाया हुआ है।
कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के बाद फैसले में कहा कि गूगल ने अपने अधिकारियों का गलत इस्तेमाल किया है और इससे एपिक गेम्स को नुकसान भी हुआ है। दरअसल ये एक तरीके से ऐप्स को बेचने का भी मामला है। एपिक गेम्स ने गूगल पर पैसे देकर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया था। कंपन ने कहा था कि गूगल ने चुपचाप गेम डेवलपर्स को पैसे भी दिए हैं जिससे उनकी ऐप्स को डाउनलोडेबल बनाया जा सके। कंपनी ने इसे 'Project Hug' का नाम दिया था।
गूगल के इस एक्शन ने नकारात्मक रूप से एपिक गेम्स को नुकसान पहुंचा है। अब ये देखने वाली बात है कि इससे गूगल में क्या बदलाव होंगे। एपिक गेम्स ने 2020 में गूगल और ऐपल दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। अब अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि इस फैसले से गूगल जैसी कंपनियों का ऐप मार्केट में दबदबा खत्म हो सकता है।
वह इस फैसले को चुनौती देंगे। गूगल अपने ऐप्स से ही 200 मिलियन डॉलर के आसपास कमाई करता है। एपिक गेम्स के फाउंड और सीईओ ने 'X' पर लिखा, 'गूगल के खिलाफ विजय! 4 हफ्ते की सुनवाई के बाद आखिरकार कैलिफोर्निया कोर्ट ने पाया कि गूगल ने हर कदम पर अपने एकाधिकार का फायदा उठाया है। कोर्ट के फैसले पर काम जनवरी से शुरू होगा। साथ देने के लिए आप सभी का शुक्रिया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?