DM ने राजस्व और भूमि सुधार विभाग के कार्यों की समीक्षा, अभियान चलाकर कैंप मोड में कार्य निष्पादित का निर्देश
![DM ने राजस्व और भूमि सुधार विभाग के कार्यों की समीक्षा, अभियान चलाकर कैंप मोड में कार्य निष्पादित का निर्देश](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_67741d8e2f87c.jpg)
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों तथा उसके प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ की गई तथा अधिकारियों को अभियान चलाकर कैंप मोड में म्यूटेशन, परिमार्जन, अभियान बसेरा का कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया.
समीक्षा के दौरान पाया गया कि मीनापुर ,सरैया की स्थिति म्यूटेशन/ परिमार्जन /अभियान बसेरा में निराशाजनक है। इसके लिए अंचलाधिकारी ,राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी को अभियान चलाकर कैंप मोड में मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया अन्यथा फरवरी माह से प्रतिदिन 500 रू की दर से दंड अधिरोपित किया जाएगा। कांटी के अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी को जनवरी माह तक 90% निष्पादन का निर्देश दिया गया है.मुसहरी एवं मोतीपुर की भी स्थिति असंतोषजनक पाया गया. सुधार लाने का निर्देश दिया गया.
कटरा, कुढ़नी, गायघाट, बोचहा,बंदरा के अंचलाधिकारी को टीमवर्क के रूप में शिविर के माध्यम से जनवरी तक मामलों के निष्पादन करने को कहा. डीसीएलआर पूर्वी एवं पश्चिमी को अपने-अपने क्षेत्राधीन अंचलों का भ्रमण कर कार्य की समीक्षा करने तथा प्रगति लाने का सख्त निर्देश दिया गया. साथ ही कृत कार्रवाई का साप्ताहिक प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया । मरवन का प्रदर्शन सर्वोत्कृष्ट रहा। अपर समाहर्ता श्री को भी क्षेत्र भ्रमण करने, अनुमंडलवार समीक्षा करने तथा कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। अनावश्यक एवं अकारण म्यूटेशन के मामलों को अस्वीकृत नहीं करने को कहा।
साथ ही सरकारी भवनों के लिए वांछित भूमि उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने जिला स्तर पर विभागीय कार्यों के प्रति गंभीर एवं तत्पर होकर अभियान चलाने एवं अधिकारियों कर्मियों को गांव में शिविर लगाकर निष्पादन करने तथा राज्य स्तर पर रैंकिंग में सुधार लाने को कहा। चूंकि राज्य स्तर पर भी विभागीय कार्यों की समीक्षा जारी है।आज भी मुख्य सचिव, बिहार के द्वारा म्यूटेशन, परिमार्जन, अभियान बसेरा आदि की समीक्षा की गई तथा सुधार एवं प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर जिला कोषागार पदाधिकारी विनोद तिवारी, प्रभारी राजस्व शाखा सहित सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी उपस्थित थे.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)