DM और SSP ने छठ घाटों का किया निरीक्षण : दिया कई निर्देश

Oct 19, 2024 - 19:21
Oct 19, 2024 - 19:40
 0  432

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महान पर्व छठ व्रत के सफल ,सुचारू एवं सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित करने तथा छठ व्रतियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निमित्त जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने छठ घाटों का निरीक्षण किया, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आवश्यक फीडबैक/सुझाव प्राप्त किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने ‌अधिकारियों की टीम के साथ नगर निगम अंतर्गत सीढ़ी घाट से  चंदवारा घाट तक इंफ्लेटबुल बोट के माध्यम से जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अखाड़ा घाट, सूर्य नारायण घाट, आश्रम घाट, लकड़ी ठाढी़ घाट की स्थिति का जायजा लिया. तत्पश्चात ‌साहू पोखर घाट , पड़ाव पोखर घाट तथा आरडीएस कॉलेज घाट का भी निरीक्षण करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आवश्यक सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किया.

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए‌ जिलाधिकारी ने कहा कि  छठ घाटों को स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित बनाने तथा छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को घाटों पर बेहतर सुविधा प्रदान कराने हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की पूरी टीम सक्रिय एवं तत्पर है। नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के तहत  स्थित घाटों का निरीक्षण किया गया है तथा लगातार मॉनिटर कर घाटों की साफ-सफाई से लेकर अन्य आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराने हेतु कार्य प्रारंभ कर  दिया गया है। सभी कार्य ससमय पूरा कर लिये जाएंगें। घाटों पर साफ-सफाई, एसडीआरएफ  की तैनाती, नाव/गोताखोर की प्रतिनियुक्ति, भीड़ प्रबंधन हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की तैनाती, लाइट की व्यवस्था , मेडिकल टीम की तैनाती, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था कर छठव्रतियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी संख्या में छठव्रती स्थानीय तालाबों पर इकट्ठा होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते हैं।  इसके लिए भी प्रशासनिक स्तर पर तैयारी  शुरू कर दी गई है तथा सभी बीडीओ/सीओ को अपने क्षेत्राधीन घाटों का निरीक्षण करने एवं एसडीओ को मानिटर कर सभी कार्य ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि छठ घाटों का आज प्रथम निरीक्षण कर स्थलीय स्थिति की वास्तविक जानकारी ली गई है तथा बेहतर व्यवस्था हेतु स्थानीय लोगों से भी फीडबैक एवं सुझाव लिये गये हैं जिस पर नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी। घाटों पर छठव्रतियों के लिए सुगम , सुचारू, सुरक्षित एवं बेहतर व्यवस्था बनाने हेतु निरीक्षण का कार्य आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा.

इस अवसर पर ‌ उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम , नगर आयुक्त विक्रम वीरकर,‌ एएसपी भानु प्रताप सिंह, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, अंचलाधिकारी महेंद्र शुक्ला, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow