DM ने रोगी कल्याण समिति की बैठक - डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को संवेदनशील होकर जवाबदेही से कार्य करने को कहा

Aug 24, 2024 - 20:26
Aug 24, 2024 - 21:41
 0  702
DM ने रोगी कल्याण समिति की बैठक - डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को संवेदनशील होकर जवाबदेही से कार्य करने को कहा

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। उन्होने स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणात्मक सुधार लाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं ‌ का लाभ सुदूरवर्ती ‌ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को सुगम रूप से उपलब्ध कराने हेतु सभी डाक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मियों को संवेदनशील होकर जवाबदेही से कार्य करने को कहा.

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने एवं  सुदूरवर्ती दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम रूप से सुलभ  बनाने  का प्रयास जारी है.

बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 23 हेल्थ वेलनेस सेंटर का भवन तथा 4 ‌ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार है. जिलाधिकारी ने ‌नवनिर्मित भवन को हस्तगत करने एवं ‌ एक सप्ताह के भीतर क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने उक्त ‌ केंद्र पर चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती कर अविलंब रूप से कार्य शुरू करने एवं ‌ अनुपालन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया । साथ ही अवगत कराया गया कि 14 जगह पर हेल्थ सब- सेंटर‌ का निर्माण होगा जिसके लिए जमीन चिन्हित करने का कार्य जारी है.
‌    ‌ 
जिलाधिकारी के निर्देश पर नेत्र रोगियों को अब सदर अस्पताल  में ही ऑपरेशन ‌की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. अस्पताल अधीक्षक द्वारा जिला पदाधिकारी को आश्वस्त  किया गया कि 15 सितंबर तक  सदर अस्पताल में ‌नेत्र संबंधी ऑपरेशन थिएटर शुरू हो जाएगा. जिलाधिकारी ने अस्पताल अधीक्षक को सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्व सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया.

अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर बी एस झा ‌ने ‌जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में 4 नेत्र रोग विशेषज्ञ 3 नेत्र सहायक एवं 1 ओटी शल्य कक्ष सहायक कार्यरत है. सदर अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर कार्यरत हो जाने से आम लोगों को मोतियाबिंद सहित नेत्र ‌ संबंधी अन्य ऑपरेशन की सुविधा सहज रूप में ही इसी अस्पताल में मिल जाएगी.

दिव्यांगजनों  के लिए अस्पताल में आयोजित कैंप के समय ‌उन्हें बैठने की सुविधा प्रदान करने हेतु ओपीडी के उत्तर पूर्वी भाग में शेड निर्माण का निर्णय लिया गया. इसके लिए ‌ वित्तीय नियमों का पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया.

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जनहित में व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु अस्पताल परिसर तथा महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर फ्लेक्स ‌ एवं साइनेज ‌ लगाने का निर्णय लिया गया.

अस्पताल परिसर के सौंदर्यीकरण ‌ तथा जल जमाव एवं निकासी की समुचित व्यवस्था करने, ‌अग्निशमन यंत्र के समुचित रूप से कार्य करने ‌, अस्पताल का रंग रोगन करने, प्रयोगशाला सामग्री एवं उपकरण का क्रय करने आदि बिंदुओं पर भी विचार कर ‌आवश्यक निर्णय लिया गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ बी एस झा, डीजीएम बीएम आइसीएल ‌सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow