Crime Patrol देख मां ने की थी मासूम बेटी की हत्या : ऐसे हुआ खुलासा

Aug 26, 2024 - 18:28
Aug 26, 2024 - 18:30
 0  4.1k
Crime Patrol देख मां ने की थी मासूम बेटी की हत्या : ऐसे हुआ खुलासा
Crime Patrol देख मां ने की थी मासूम बेटी की हत्या : ऐसे हुआ खुलासा

मुजफ्फरपुर : मां शब्द आतें ही ममता, प्यार और स्नेह की अनुभूति होती है, क्योंकि मां की अहमियत भगवान से भी ऊपर होती है, लेकीन इस कलयुग में कौन कब क्या हो जाए ये कहना मुस्किल है, ऐसे ही एक खुलासा मुजफ्फरपुर में हुआ, जहा एक मां ने ममता को कलंकित कर अपनी ही मासूम बच्ची की हत्या कर दे.

बताते चलें कि बीते दिन मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके में एक मासूम बच्ची का डेड बॉडी सूटकेस में बरामद हुआ था, इस घटना ने सनसनी फैला दी थी, बता दें की मृतका बच्ची की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग जानकी बल्लभ शास्त्री मार्ग निवासी मनोज कुमार के तीन वर्षीय पुत्री मिस्टी के रुप में हुई थी. सबसे बड़ी बात ये है की इस घटना के बाद प्रांभिक जांच में ही पुलिस को सबसे ज्यादा चौंका दिया क्योंकि बच्ची की हत्या के बाद से ही मां घर से फरार पाई गई थी. पुलिस जब मामले की जांच पड़ताल में जुटी तो कई अहम खुलासा हुए, वही पुलिस ने आरोपी मां को मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पूरे मामले का ही खुलासा हो गया. बताया गया की इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, प्रेमी ने बच्चे को रखने से मना कर दिया तो मां ने क्राइम पेट्रोल देख कर प्लानिंग की और फिर अपनी ही मासूम बेटी की हत्या कर दिया. मामले की जानकारी सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेसवार्ता कर दी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow