CM से संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की बातचीत बेनतीजा, 2 प्रमुख मांगों पर अड़े, जारी रहेगी हड़ताल

May 5, 2023 - 12:15
 0  2.1k

भोपाल। एमपी स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल आगे भी जारी रहने वाली है। गुरूवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान से संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की बातचीत बेनतीजा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक वेतनमान का 90 प्रतिशत और सीएचओ का MLHP कैडर के आदेश जारी नहीं होते, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

दरअसल, 18 अप्रैल से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितिकरण समेत कई मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी हडताल पर हैं। कर्मचारियों का आऱोप है कि 2022 के अंतिम माह में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा किए गए 22 दिन के प्रदर्शन के उपरांत राज्य सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एक माह में मांगे पूर्ण करने का भरोसा दिलाया था, लेकिन तीन माह गुजर जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की तो अब फिर से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए है।

गुरूवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक बेनतीजा रहने के बाद अब प्रदेश के लगभग 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी 8 मई को सीएम हाउस का घेराव करने की तैयारी में है।इस दिन संविदा स्वास्थ्यकर्मी अपने परिवार के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात करेंगे।

ये भी अन्य मांगें
1. सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए।
2. हमारे पूर्व में संविदा कर्मचारी थे उन्हें निष्कासित कर दिया गया है, उनकी वापसी हो।
3. हमने तीन महीने पहले जो आंदोलन किया था उसमें हमारे कुछ साथियों पर प्रकरण दर्ज किए गए, धाराएं लगाई हैं, उन प्रकरणों को वापस लिया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow