मुख्यमंत्री को राज्य में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के ‘‘तमाशा’’ में शामिल नही होना चाहिए जहां बुनियादी सुविधाएं तक मौजूद नही: बीबा हरसिमरत कौर बादल
मानसा सिविल अस्पताल से चिकित्सा सहायता न मिलने के कारण जान गंवाने वाले दोनों भाइयों के परिवारों से मुलाकात की
मानसा (आरएनआई) [जीवन गुप्ता/परवीन कुमार] पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज पंजाब में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं लाने का ‘‘तमाशा’’ करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान की निंदा करते हुए कहा कि इनके हलके के सिविल अस्पताल में दो नौजवान भाइयों को चिकित्सा सेवा नही मिलने के कारण मृत्यु हो गई।
बठिंडा सांसद ने उस परिवार से मुलाकात की जिनके एकमात्र दो बेटों की मौत हो गई क्योंकि मानसा सिविल अस्पताल में एक भी डाॅक्टर यां दवा नही दिए जाने के कारण उन्हे लुधियाना लेकर जाना पड़ा था। उन्होने डिप्टी कमिश्नर से बात कर मामले में उचित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब लड़कों को एक दुर्घटना के बाद गंभीर चोटों के साथ अस्पताल ले जाया गया वहां कोई डाॅक्टर मौजूद नही था।
बीबा बादल ने कहा कि दोनों नौजवान लड़कों को लुधियाना लेकर जाना पड़ा, जहां उनके माता-पिता को उनके सिर पर टांके लगवाने के लिए एक केमिस्ट की दुकान के एक व्यक्ति की मदद लेने पर मजबूर होना पड़ा । उन्होने कहा,‘‘ दोनों लड़कों की कुछ ही देर बात मौत हो गई थी’’।
यह कहते हुए कि मुख्यमंत्री और उनके बाॅस अरविंद केजरीवाल को इस बारे में जवाब देना चाहिए, बीबा बादल ने कहा, ‘‘ पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत सुधार हुआ है यह दिखाने के लिए नियमित रूप से बहुत नौटंकी की जाती हैं, चाहे वह सेवा केंद्रों को आप क्लीनिक में बदलने के लिए उन पर लीपा-पोती करना हो यां ‘पटियाला में माता कौशल्या अस्पताल में एक वार्ड के नवीनीकरण के बारे प्रचार -प्रसार करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च किए जाते हैं’’।
बीबा बादल ने कहा कि आप के कार्यकाल में पंजाब में स्वास्थ्य सुविधाओं की असली स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है जब मानसा सिविल अस्पताल में गंभीर रूप से घायल दो लड़कों को वहां लेकर जाया गया। उन्होने कहा, ‘‘ पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं की यह स्थिति न केवल मानसा में है जहां से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विधायक हैं बल्कि पूरे राज्य की यही स्थिति है, वहां डाॅक्टरों नर्सिंग स्टाफ की कमी है , यहां तक कि साधारण दवाएं और इंजेक्शन की सूई और सीरिंज जैसी आम चीजे भी स्टाॅक में नही हैं’’।
बीबा बादल ने मुख्यमंत्री से जान-माल की हानि रोकने के लिए तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने का अनुरोध किया है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?