bpsc परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष करने की मांग
मुजफ्फरपुर (आरएनआई)भाजपा ओबीसी मोर्चा बिहार प्रदेश प्रवक्ता सह सीतामढ़ी जिला प्रभारी प्रद्युम्न रंजन राणा ने मुजफ्फरपुर में निजी दौरे पर आए बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जल शक्ति मंत्रालय राज भूषण निषाद को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष करनी की मांग की है.
उन्होंने कहा कि बिहार आर्थिक सामाजिक भौगोलिक शैक्षणिक आदि पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में आयु सीमा में वृद्धि करने की आवश्यकता है वर्तमान में अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र तमिलनाडु तेलंगाना आंध्र प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश आदि में भी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा 40 से 46 वर्ष के बीच है जबकि बिहार में यह 37 वर्ष निर्धारित है.
उन्होंने कहा कि बिहार जैसे राज्य के लिए यह आयु सीमा अभ्यर्थियों की अवसरों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है और उन्हें प्रतिस्पर्धा में पीछे कर देती है अभ्यर्थियों को आश्चर्य होता है जब दूसरे राज्यों की भर्ती परीक्षाओं के लिए योग्य होते हैं किंतु अपने ही राज्य में अयोग्य होते हैं उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मैंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को ज्ञापन सौंपा था जिसका पत्रांक संख्या 21/2024 दिनांक 3 मार्च 2024 को दिया था और आश्वासन मिला था कि जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि वह आसान्वित है की बिहार के बच्चों के भविष्य को देखते हुए बिहार सरकार निर्णय लेगी जिससे बिहार के परीक्षार्थियों को एक जीवनदान मिलेगा.
What's Your Reaction?