ABVP गायघाट ने सोशल मीडिया पर फैल रही अश्लीलता को लेकर पुलिस को सौंपा ज्ञापन

Jan 13, 2025 - 18:05
Jan 13, 2025 - 19:23
 0  513
ABVP गायघाट ने सोशल मीडिया पर फैल रही अश्लीलता को लेकर पुलिस को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गायघाट नगर इकाई के द्वारा सोशल मीडिया पर फैल रही अश्लीलता व छात्राओं की असुरक्षा को लेकर बेनीबाद प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया.

दरअसल संघ के अभाविप नगर मंत्री आशुतोष कर्ण ने बताया कि आए दिन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में दसवीं व बारहवीं की छात्राओं का आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण समाज में असुरक्षा व शर्मिंदगी का माहौल बनता जा रहा है। उन्होंने शंका जताया है कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में कुछ उदंड प्रवृत्ति के लोग असबल छात्राओं को चिन्हित कर, उन्हें विभिन्न प्रलोभन देकर अपने प्रेमजाल में फंसा कर, उन्हें अनैतिक कार्य करने को बाध्य करते हैं, और यदि छात्राओं द्वारा विरोध किया जाता है तो उनके निजी/आपत्तिजनक तस्वीरों को वायरल करके पूरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं जिसके कारण छात्राओं को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है और कई बार छात्राएं आत्महत्या की तरफ भी अग्रेतर होती है.

इस दौरान रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रशासन इस प्रकार की घटनाओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए, अपने स्तर पर छात्राओं के लिए एक गोपनीय हेल्पलाइन नंबर जारी करें, एक महिला पुलिस सहयोगी को छात्राओं के साथ कॉर्डिनेट करने हेतु नियुक्त करें तथा थाना/प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में छात्राओं के बीच चर्चा कर, इन घटनाओं के विषय में उन्हें आगाह करें, तथा प्रशासन पर उनका विश्वास बनाकर, उनके भविष्य को सुरक्षित करें.

इस दौरान प्रशासन से चर्चा करते हुए परिषद कार्यकर्ताओं ने चेतावनी भी दी की यदि कुछ दिनों में उक्त कार्य प्रशासन के द्वारा नहीं किया जाता है, तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छात्र हित को ध्यान में रखते हुए, प्रखंड में वृहद आंदोलन करने पर विवश होगी.

इस दौरान पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभिषेक सुमन, अजीत, उज्ज्वल, जयप्रकाश सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow