डालीगंज के अतुल चौराहे पर श्री बालाजी का भव्य जागरण

May 8, 2023 - 17:16
May 8, 2023 - 17:29
 0  432
डालीगंज के अतुल चौराहे पर श्री बालाजी का भव्य जागरण
डालीगंज के अतुल चौराहे पर श्री बालाजी का भव्य जागरण

लखनऊ। डालीगंज स्थित अतुल चौराहे पर पिछले 13 वर्ष से हो रहा श्री बालाजी महाराज जी का भव्य जागरण इस वर्ष फिर श्री बालाजी जागरण समिति द्वारा आयोजित हो रहा है। आज दिन सोमवार को शाम से बालाजी महाराज जी के जागरण में भक्तों का तांता लगा रहेगा बालाजी जी के भव्य जागरण में छप्पन भोग व बाबा के भोग का 131 किलों का लड्डू जागरण में आकर्षण का केंद्र रहता है, लक्की राज झांकी ग्रुप की ओर से महाकाल की भस्म आरती, राधा कृष्ण की फूलों की होली और 11 फ़ीट के बाहुबली हनुमान की झांकी का दृश्य लेने भक्त दूर दूर से आते है। रात भर बालाजी महाराज के भजनों व श्री राम की धुन से माहौल भक्ति मय हो जाता है। जागरण के मुख्य लोगों मे से एक घनश्याम अग्रवाल जी व समिति के अध्यक्ष विजय जायसवाल ने बताया की वो लोग हर वर्ष डालीगंज में बालाजी का जागरण करते है और बालाजी की कृपा से यह जागरण पूर्ण होता है। बालाजी जागरण समिति के वरिष्ठ महामंत्री पवन तलवार जी एवं महामंत्री मनीष गुप्ता जी ने जागरण स्थल पर साफ़ सफाई को ध्यान में रखते हुए बीते वर्ष हुए कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भी कई इंतजाम कर रखे है जिसमें सबसे पहले समिति के हर सदस्य का टीकाकरण सुनिश्चित रूप से होने की बात कही है।

जागरण के पदाधिकारियों में शामिल ऋषि कपूर और दिव्यांशु वर्मा ने बताया की इस बार निकाय चुनाव के चलते और धारा 144 के लागू होने के वजह से उन लोगों को कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुमति में काफी दौड़ भाग करनी पड़ी पर थाना हसनगंज के एसएचओ व हज़रतगंज पुलिस व अन्य पुलिस के अधिकारियों द्वारा उन्हें काफी मदद मिली व जागरण को पुलिस के निर्देशानुसार ही पूर्ण किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow