रेडियो मिर्ची की आर जे निधि के पूरे होते वादे

May 8, 2023 - 17:11
May 8, 2023 - 17:28
 0  621
रेडियो मिर्ची की आर जे निधि के पूरे होते वादे

लखनऊ। मई की गर्मी में बारिश की राहत के बाद लोगों को खुश रखने का जिम्मा जो रेडियो मिर्चि की आर जे निधि ने उठाया था, वो आज पूरे गाजे-बाजे के साथ संपन्न हुआ। बहुचर्चित रेडियो मिर्चि की इवनिंग आर जे ने एक स्पेशल शो शुरू किया था "मिर्चि अप्रेज़ल, मक्खन मार कर" जिसमें लखनऊ के उन चुनिंदा कर्मचारियों को 6 महीने तक का मक्खन दिया जाना था जो अपने बॉस को अप्रेज़ल के लिए अच्छे से मक्खन लगाते हैं। हँसी, मस्ती और चुटकी लेने वाले इस मज़ेदार शो का आज ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें बाइकर रैली के साथ ढोल वाले भी थे। गोमतीनगर स्थित सायबर टावर में बहुचर्चित कंपनी के कर्मचारी को 'सबसे बड़ा मक्खनबाज़' के टाइटल से नवाजा गया। मक्खन की माला से लेकर गिफ्ट हैमपर्स भी दिए गए थे। इस मौके पर आर जे निधि के अलावा मिर्चि की पूरी टीम और साथ ही आर जे प्रतीक, आर जे खुशबू, आर जे आलोक और आर जे ताशी भी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0