PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि जल्द आएगी MP की बची सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट, CEC की बैठक के बाद होगा ऐलान
भोपाल (आरएनआई) लोकसभा चुनाव की तारिखों के ऐलान के बाद से सभी पार्टीयां तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस किया। इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि कांग्रेस एमपी में बची लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान जल्द करेगी। ये ऐलान कल दिल्ली में हो रही CEC की बैठक के बाद हो जाएगा। बता दें कि चुनाव आयोग ने कल ही लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान किया है।
चुनाव आयोग ने कल ही लोकसभा चुनाव की तारिखों का ऐलान किया है। जिसके बाद आज पीसीसी चीफ ने एक प्रेस कांफ्रेंस की है। इसमें कहा गया कि कांग्रेस कल एमपी के बचे हुए लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। ये ऐलान कल दिल्ली में हो रही CEC की बैठक के बाद होगा। CEC की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। अभी तक कांग्रेस ने एमपी में 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
पीसीसी चीफ ने इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए है भगवान उनका भला करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है। वो आज तीसरी लाइन में खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं। भगवान उनका भला करें।
एमपी में हो रहे अधिकारियों के ट्रांसफर पर पीसीसी चीफ ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार ने एमपी को ट्रांसफर का हब बना दिया है। आचार संहिता से पहले इतने बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए जा रहे है। लेकिन जो जरूरी विभाग है वहां पर अधिकारियों के पद खाली पड़े हैं। एमपी में तकरीबन 500 पद ऐसे है जहां पर कोई अधिकारी नहीं हैं। उन विभागों में एक का प्रभार दूसरे को और दूसरे का प्रभार तीसरे को दिया जा रहा है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?