NSUI कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर सीएम का पुतला फूंकने की कोशिश, पुलिस ने रोका, माचिस छुड़ाई और थाने ले गई

May 29, 2024 - 22:53
May 29, 2024 - 23:12
 0  432
NSUI कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर सीएम का पुतला फूंकने की कोशिश, पुलिस ने रोका, माचिस छुड़ाई और थाने ले गई

इंदौर (आरएनआई) इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पर शिक्षा से सम्बंधित मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर पुतला दहन करने का मैसेज चलाया गया। पुतला दहन की जानकारी पुलिस को लगी तो एडिशनल डीसीपी सहित आसपास के थानों के बल कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहले ही तैनात था।

विरोध प्रदर्शन करने वालों के पास किसी तरह की कोई परमिशन नहीं थी। जिसके चलते कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वारा पर ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। गेट पर ही विरोध करने वालों को लेकर एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज चला था जो कि अमन पटवारी नामक व्यक्ति ने चलाया था। उनके पास किसी तरह के प्रदर्शन या पुतला जलाने की अनुमति नहीं थी। इसके चलते कुछ लोगों को डिटेक्ट किया गया है। और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

विरोध प्रदर्शन करने वालों के साथ पहुंची एक एनएसयूआई की पदाधिकारी एक युवती ने मीडिया से बात की और अमन पटवारी और अन्य लोगों की गिरफ्तार होना गलत बताते हुए सरकार के खिलाफ कई बातें कही।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow