MPPSC SSE 2024: अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 21 अक्टूबर से एग्जाम शुरू
भोपाल (आरएनआई) मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (State Services Mains Examination) का टाइम टेबल जारी कर दिया है। एसएसई मेंस एग्जाम का आयोजन 21 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू होगी। प्रारम्भिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 5 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी
आयोग ने मुख्य परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। आन्सर बुकलेट के जरिए परीक्षा आयोजित होगी। उम्मीदवारों को प्रश्न के नीचे दिए गए स्थान पर ही उत्तर लिखना होगा। शब्दों की सीमा भी तय होगी। किसी दूसरे स्थान पर उत्तर लिखना अमान्य होगा। परीक्षार्थियों की संख्या और प्रशासनिक कारणों से केंद्रों की संख्या भी कम हो सकती है। अंग्रेजी माध्यम चयनित करने वाले आवेदकों को भी षष्ठ प्रश्न पत्र का हिन्दी मोड में ही उत्तर देना होगा।
करेक्शन और एप्लीकेशन फीस
एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 5 सितंबर तक जारी रहेंगे। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडबल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल के लिए एप्लीकेशन फीस 800 रुपये है। अतिरिक्त पोर्टल शुल्क 40 रुपये होगा। 9 अगस्त से लेकर 7 सितंबर तक आवेदक एप्लीकेशन में सुधार कर पाएंगे। प्रत्येक त्रुटि सुधार के लिए 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
नोट कर लें महत्वपूर्ण तारीखें
6 अगस्त से 5 सितंबर, 2024- आवेदन प्रक्रिया
9 अगस्त से लेकर 7 सितंबर, 2024- करेक्शन पोर्टल खुला रहेगा
11 अक्टूबर, 2024- एडमिट कार्ड
परीक्षा का टाइम टेबल
21 अक्टूबर, 2024 सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक- सामान्य अध्ययन-I
22 अक्टूबर, सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक- सामान्य अध्ययन- II
23 अक्टूबर, सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक- सामान्य अध्ययन- III
24 अक्टूबर, सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक- सामान्य अध्ययन- IV
25 अक्टूबर, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक- सामान्य हिन्दी एवं व्याकरण
26 अक्टूबर, सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक- हिन्दी निबंध एवं प्रारूप लेखन
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?