MP में छात्रा की हत्या का मामला: एसएसपी ने एसआई को किया निलंबित, दो फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते सोमवार को सरेआम एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से बदमाश फरार है, वहीं अब पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी सुमित राजावत और उसके भाई अवधेश राजावत पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपियों के रिश्तेदारों के घर भी दबिश दे रही है। इस मामले में एसएसपी राजेश चंदेल ने एक एसआई प्रमोद शर्मा को निलंबित भी कर दिया है। मृतक छात्रा और उसके दोस्त ने 7 दिन पहले पुलिस से आरोपी सुमित राजावत की शिकायत की थी, इसके बावजूद पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
शहर के सिकंदर कंपू इलाके में रहने वाले शैलेंद्र सिंह यादव की बेटी अक्षया यादव (19) लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित कोचिंग में पढ़ने जाती थी। सोनाक्षी शर्मा उसके पड़ोस में रहती है। सोमवार शाम दोनों साथ कोचिंग के लिए निकलीं। वहीं घर वापसी के दौरान एक्टिवा अक्षया चला रही थी और सोनाक्षी पीछे बैठी थी। दोनों मेस्कॉट हॉस्पिटल चौराहा निकलकर तिलक नगर के करीब पहुंची थी, तभी बाइक पर सवार बदमाश ने एक के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। जिसमें एक गोली अक्षया के हाथ और दूसरी सीने पर लगी।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, वहीं स्थानीय लोगों ने ऑटो से घायल छात्रा और उसकी सहेली को अस्पताल पहुँचाया। लेकिन डॉक्टर इलाज शुरू कर पाते, इससे पहले ही अक्षया ने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है। लेकिन अब तक उसे कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
What's Your Reaction?