IPL की आड़ में मथुरा में करोड़ों का सट्टा कारोबार, सवालों के घेरे में पुलिस और प्रशासन

आखिर किसके संरक्षण में चल रहा है करोड़ों का खेल, संदिध नंबरों पर क्यों नहीं जा रही रहनुमाओं की नजर,युवाओं को फंदे पर लटकने के लिए कोन कर रहा तैयार,आखिर मौन क्यों शासन और प्रशासन।

Apr 14, 2025 - 11:28
Apr 14, 2025 - 11:29
 0  1.1k
IPL की आड़ में मथुरा में करोड़ों का सट्टा कारोबार, सवालों के घेरे में पुलिस और प्रशासन

मथुरा (आरएनआई) किक्रेट एक मनोरंजन का खेल है जिसमें जीत हार होती हैं चाहे तो देश के मध्य मैच हो, आई पी एल के मैच हो, रणजी मैच हो या गली मोहल्लों के मैच हो या अन्य कोई।

लेकिन मनोरंजन को लोगो ने एक गंदा धंधा बना लिया और इस धंधे का नाम है किकेत का सट्टा।

वर्तमान में आई पी एल क्रिकेट के मैच देश में चल रहे हैं यह सभी जानते है इसमें जो टीमें खेल रही है उसने देश विदेश के खिलाड़ियों के अलावा अन्य युवा खिलाडी है जिनके आगे बढ़ने के लिए मौका चाहिए अधिकतर बड़े खिलाड़ी शौकिया खेलते हैं और उसके बदले स्पासर भुगतान करते हैं।

मथुरा में मनोरंजन के खेल को धधा बनाकर एक दस बनाने का खेल काफी लंबे समय से चल रहा है जिसमे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही हैं और आबाद धंधा करने वाले हो रहे है 

आइए बताते हैं यह व्यपार चलता कैसे है और किन क्षेत्रो में व्यापक रूप से फैला हुआ है मथुरा जनपद में चल रही हैं मैच की बुक जिस में रुपया लगाने वाला एक साधारण व्यक्ति होता है। फोन के माध्यम से मैच के सट्टे का लगान होता है। पैमेंट लेने व देने बुकी का व्यक्ति आता है जाता है। टी वी पर मैच देख कर लोग सट्टा लगाते हैं। शहर मथुरा में चौक बाजार, स्वामी -घाट, छता-बाजार , गोविन्द नगर, गोकुल रेस्टोरेंट वाले मार्ग पर, राधेश्याम कालौनी इत्यादि जगह ये कारोबार फल फूल रहा है जो व्यक्ति बुक चलाते हैं वह कुछ परसेंट पुलिस प्रशासन को भी देते हैं। जैसे आइ पी एल चल रहे हैं सर करोड़ों का लेन-देन होता है ।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस धंधे को सरंक्षण किसका मिला हुआ है पुलिस का, क्षेत्रीय नेताओं का या अन्य किसी का। सबिधित थाना क्षेत्र के बीट देखने वालो को आखिर क्यों नहीं पता है । यह भी सत्य है कि उनको तब तक नही पता होता हैं जब तक क्रिकेट के सट्टे के कारण जब कोई आत्मा हत्या न कर ले। पूर्व में भी इस प्रकार के मामले हुए तब कुछ दिन सख्ती बरते थी।

 थाना कोतवाली, थाना गोविंद नगर, थाना रिफायनरी, थाना हाईवे, थाना चाता कोसी कलां क्षेत्र में क्रिकेट सट्टा काफी खेले जातो हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0