DuckDuckGo ब्राउजर में आया बड़ा अपडेट, एक ही जगह फ्री में मिलेंगे सभी AI टूल
DuckDuckGo ने कहा है कि ब्राउजर में AI टूल का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के डाटा सुरक्षित रहेंगे। यूजर्स के प्राइवेट चैट का इस्तेमाल एआई मॉडल की ट्रेनिंग के लिए नहीं होगा। इसके अलावा आईपी एड्रेस भी सुरक्षित रहेगी।
नई दिल्ली (आरएनआई) DuckDuckGo ब्राउजर के बारे में तो आप जानते ही होंगे। यदि नहीं जानते हैं तो भी कोई बात नहीं। DuckDuckGo एक वेब ब्राउजर है जिसका इस्तेमाल वेब ब्राउजिंग के लिए किया जाता है। DuckDuckGo एक प्राइवेसी फोकस ब्राउजर है जिसका मुकाबला गूगल क्रोम, एपल सफारी और मॉजिला फायरफॉक्स के साथ है।
DuckDuckGo ने एक नया अपडेट रिलीज किया है जिसके बाद आप इसी ब्राउजर में ChatGPT 3.5 Turbo, Llama 3, Claude 3 और Mixtral 8X7B जैसे एआई टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं और वह भी बिलकुल फ्री। नए अपडेट के बारे में कंपनी ने अपने ब्लॉग में जानकारी दी है।
DuckDuckGo ने कहा है कि ब्राउजर में AI टूल का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के डाटा सुरक्षित रहेंगे। यूजर्स के प्राइवेट चैट का इस्तेमाल एआई मॉडल की ट्रेनिंग के लिए नहीं होगा। इसके अलावा आईपी एड्रेस भी सुरक्षित रहेगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?