CM शिवराज दो सितंबर को आएंगे बड़नगर आमसभा संबोधन के बाद रोड शो करेंगे

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में आगामी दो सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान आएंगे। यहां आमसभा को संबोधित करने के बाद रोड शो करेंगे। कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया।

Aug 27, 2023 - 10:00
 0  351
CM शिवराज दो सितंबर को आएंगे बड़नगर आमसभा संबोधन के बाद रोड शो करेंगे
cm शिवराज सिंह चौहान

उज्जैन। (आरएनआई) मिशन 2023 के चलते भाजपा की चुनावी तैयारियां चरम पर हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगभग प्रतिदिन घोषणाएं की जा रही हैं। वहीं, पूर्व में की गई घोषणाओं को अमली जामा पहनाकर कार्यक्रम के माध्यम से शुरुआत कर जनता के बीच भाजपा के प्रति विश्वास को बढ़ाया जा रहा है। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर जनता के बीच जाकर जनदर्शन किये जा रहे हैं व अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को भी गिनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री क्षेत्रवासियों के बीच जन दर्शन करने आ रहे हैं, जिनका 2 सितंबर को दौरा प्रस्तावित है। इसमें रोड शो व आमसभा तथा लाडली बहना सम्मेलन के साथ विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी प्रस्तावित है। कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शनिवार को जन प्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारीगण के साथ सभा स्थल, रोड शो व हेलीपैड के स्थान का निरीक्षण किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश प्रदान किये।
 जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों से गुफ्तगू की। इसके बाद कृषि उपज मण्डी प्रांगण पहुंचकर जनप्रतिनिधिगण व पार्टी पदाधिकारीगण के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया व जानकारी ली। इसी दौरान कलेक्टर ने ठीक है स्थान कहकर लवाजमे के साथ हेलीपैड वाले स्थल पहुंचे। बदनावर रोड़ विद्या मंदिर के समीप स्थित जगह का हेलीपैड के लिए निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। हेलीपैड हेतु पुरा लवाजमा शासकीय महाविद्यालय भी पहुंचा, जहां कम जगह देखते ही कलेक्टर ने इस स्थान को सिरे से खारिज कर दिया।निरीक्षण के उपरांत नगर पालिका सभा कक्ष में कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर जानकारी ली व चर्चा की। इस दौरान विभिन्न सुझाव भी सामने आए, जिन पर विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा व नपा अध्यक्ष अभय टोग्या ने रोड शो के दौरान जैन धर्म स्थल पर मुख्यमंत्री चौहान के श्वेतांबर समाज साध्वी जन व दिगम्बर जैन मुनि के दर्शन कर आशीर्वाद लेने का आग्रह भरा सुझाव दिया है। ज्ञातव्य है कि जैन मुनि व साध्वीजन चातुर्मास हेतु नगर में विराजित हैं।
जन प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद कलेक्टर ने सभा कक्ष में ही कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें कृषि उपज मंडी स्थित सभा स्थल की पर्याप्त साफ-सफाई करने, पंडाल तैयार करने एवं वाहन पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर व्यवस्थित पार्किंग करवाने के साथ कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक तैयारी के लिए दिशा-निर्देश दिए। बंद कक्ष की इस बैठक में कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश के साथ किसी प्रकार से कोई समस्या उत्पन्न न होने देने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई, मुकेश पंड्या, जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतरसिंह देवड़ा, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमरावसिंह राठौर, कृष्ण चंद्र यादव, पार्षद यादवेन्द्र यादव, अजय दौराया, शांतिलाल गोखरू, गणपत डाबी आदि जनप्रतिनिधिगण सहित जिला पंचायत सीईओ अजय देव शर्मा, एसपी ग्रामीण नितेश भार्गव, एडीएम अनुकूल जैन, एएसपी नितेश भार्गव, एसडीएम सुश्री शिवानी तरेटिया, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालिका अधिकारी प्रदीप पाल, तहसीलदार माला राय, कृषि उपज मण्डी सचिव अनारे कुमार सिंह, एसडीओ पुलिस महेंद्र परमार, थाना प्रभारी दिनबंधु सिंह तोमर, परियोजना अधिकारी एके परिहार, डीई रजनीश यादव और मेडिकल ऑफिसर सुयश श्रीवास्तव आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

RNI News Reportage News International (RNI) is India's growing news website which is an digital platform to news, ideas and content based article. Destination where you can catch latest happenings from all over the globe Enhancing the strength of journalism independent and unbiased.