CBI ने पार्थ चटर्जी के सहयोगी से पूछताछ की, स्कूल भर्ती घोटाले मामले में पूछे सवाल
![CBI ने पार्थ चटर्जी के सहयोगी से पूछताछ की, स्कूल भर्ती घोटाले मामले में पूछे सवाल](https://www.rni.news/uploads/images/202312/image_870x_6582bb7e1c11e.jpg)
कोलकाता (आरएनआई) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने शिक्षक भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में एक शख्स से गुरुवार को पूछताछ की। शख्त मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का एक करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि पार्थ चटर्जी के करीबी सहयोगी संटू गांगुली को एजेंसी ने कथित घोटालों के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था।
उन्होंने बताया कि गांगुली लोगों को भर्ती करने के लिए एक एजेंट के रूप में कथित तौर पर काम कर रहा था। उसे शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में हमारे अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया था। इन घोटालों की समानांतर जांच के सिलसिले में गांगुली प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में भी आए थे। इससे पहले ईडी ने गांगुली से पूछताछ की थी और उनके आवास पर तलाशी अभियान चलाया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)