BRS ने दलबदलू विधायकों को साड़ी पहनने की दी नसीहत; कांग्रेस नेता ने जूता दिखाकर किया तीखा वार
पिछले साल विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवाने वाली बीआरएस के कुल 10 विधायकों ने पाला बदल लिया है। यह लोग कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इन्हीं को लेकर दोनों दलों के नेताओं में सियासी घमासान मचा हुआ है।
हैदराबाद (आरएनआई) तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच में तीखी जुबानी जंग छिड़ गई है। बीआरएस ने पार्टी के दलबदलुओं को साड़ी और चूड़ी पहनने की नसीहत दी, जिस पर कांग्रेस के एक नेता तिलमिला गए। उन्होंने तीखा पलटवार कर चेतावनी दी कि अगर महिलाओं का अपमान किया गया तो जूतों से पीटा जाएगा।
बीआरएस विधायक पी कौशिक रेड्डी पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी उन्होंने एक साड़ी और कुछ चूड़ियां दिखाईं। साथ ही सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल विधायकों को इन्हें पहनने के लिए कहा। रेड्डी ने पार्टी का साथ छोड़ने वाले विधायकों का नाम लेते हुए कहा, 'आप पुरुष नहीं, इसलिए इन्हें पहनकर घूमिए।
इस टिप्पणी पर राज्य महिला सहकारी विकास निगम की अध्यक्ष और राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष बंदरू शोभा रानी भड़क गईं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एक जूता दिखाया। रेड्डी पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'आपने साड़ी और चूड़ियां दिखाईं। मैं आपको जूते दिखा रही हूं। अगर आप महिलाओं का अपमान करेंगे, तो हम आपको जूतों से पीटेंगे।
पिछले साल विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवाने वाली बीआरएस के कुल 10 विधायकों ने पाला बदल लिया है। यह लोग कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बीआरएस ने सभी 10 दलबदलू विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है।
मामला तेलंगाना हाईकोर्ट भी पहुंच गया है। सोमवार को अदालत ने विधानसभा सचिव को कांग्रेस में शामिल हुए तीन बीआरएस विधायकों की अयोग्यता याचिकाओं को स्पीकर गद्दाम प्रसाद कुमार के समक्ष रखने को कहा। तीनों विधायक दानम नागेंद्र, तेलम वेंकट राव और कदियम श्रीहरि हैं। कोर्ट ने स्पीकर के कार्यालय को याचिकाओं पर सुनवाई और निर्णय के लिए चार सप्ताह के भीतर शेड्यूल जारी करने को कहा है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?