950 ग्राम अफीम के साथ दो गिरफ्तार, नेपाल से लाकर घोड़ासहन में करनी थी डिलीवरी
घोड़ासहन (आरएनआई) भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त करवाई में जितना थाना क्षेत्र के झाझरा छठ घाट के समीप से अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। उक्त करवाई एफ समवाय बरहरवा 71वीं वाहिनी एवं जितना पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर किया गया है। सम्बंधित अधिकारियों को सूचना मिली थी उक्त रास्ते नारकॉटिक्स की स्मगलिंग ही रही है। जिसको लेकर एसएसबी और जितना पुलिस एक विशेष पेट्रोलिंग निकाला गया। पुल के पास दो आदमी जिसका नाम - वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा 55 वर्ष,सिकन्दर रॉय (35) जितना थाना क्षेत्र के भाटू टोला का निवासी है। जिसके पास से लगभग 950 ग्राम अफीम जैसा पदार्थ सहित अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में तस्कर ने बताया अफीम को बैरिया (नेपाल) से घोड़ासहन लेकर जा रहा था। जिसे किसी को घोड़ासहन में सपुर्द करना था। जब्त अफीम की अनुमानित मूल्य करीब एक लाख रुपये बताया जा रहा है। पकड़े गए अफ़ीम का सीजर बनाकर जितना पुलिस को सौंप दिया गया है।
What's Your Reaction?