900 करोड़ घोटाले वाले JJM में चौथी बड़ी गिरफ्तारी, संजय बड़ाया को ईडी ने चार दिन की रिमांड पर लिया
राजस्थान में पिछली सरकार में हुए जल जीवन मिशन (JJM) घोटाले में ED ने एक्शन लेते हुए मंगलवार देर शाम संजय बड़ाया को गिरफ्तार कर लिया। आज उन्हें ED मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत के न्यायाधीश के आवास पर पेश किया गया है।
![900 करोड़ घोटाले वाले JJM में चौथी बड़ी गिरफ्तारी, संजय बड़ाया को ईडी ने चार दिन की रिमांड पर लिया](https://www.rni.news/uploads/images/202407/image_870x_66976a2b8fc50.jpg)
जयपुर (आरएनआई) राजस्थान में करीब 900 करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर राजस्थान में चौथी गिरफ्तारी हो गई। मंगलवार देर शाम ईडी ने जल जीवन मिशन के ठेकेदारों को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करवाने के मामले में पूर्व पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद ईृडी की टीम उन्हें बुधवार सुबह विशेष अदालत क्रम संख्या तीन, जयपुर के न्यायाधीश के गांधीनगर स्थित आवास लेकर गई। यहां से संजय बड़ाया को चार दिन के लिए ईडी की रिमांड में भेज दिया गया।
इससे पहले ईडी ने JJM में हुए घोटाले को लेकर बड़ाया के घर पर सर्च अभियान भी चलाया था। पिछली कांग्रेस सरकार में पीएचईडी मंत्री महेश जोशी के कार्यकाल में यह बड़ा मामला सामने आया था। बड़ाया और जोशी एक दूसरे के करीबी माने जाते हैं। घोटाले को लेकर राजस्थान के एक वरिष्ठ आईएएस के आवास तक भी ईडी पहुंची।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2c
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)