76वें गणतंत्र दिवस पर लाल परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर डॉ. सिंह ने फहराया ध्वज
स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी गयी मनमोहक प्रस्तुति विभागों द्वारा निकाली गई चलित झांकी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित।
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मुख्यातिथ्य में आज 76वां गणतंत्र दिवस गरिमामय तरीके से आकर्षक सांस्कृतिक कार्यकम एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में लाल परेड मैदान में आयोजित किया गया। 26 जनवरी 2025 के अवसर पर आज कलेक्टर डॉ. सिह द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर परेड का नेतृत्व करने वाले प्लाटून एवं दल प्रभारी से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल-श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान रक्षित निरीक्षक श्रीमति पूजा उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड एनसीसी, स्काउट, रेडक्रॉस, शौर्य दल सहित कुल 13 प्लाटून द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत विभिन्न थीम पर आधारित विभिन्न विभागों की ओर से चलित झांकियां जिनमें- जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग/ पशुधन विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्यानिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग एवं जल निगम, शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा चलित झांकिया निकाली गईं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली विद्यालयों द्वारा रंगारंग सांस्कृति प्रस्तुतियां दी गईं। विभिन्न उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारी/कर्मचारी एवं नवाचार करते हुए मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान आकर्षक मार्च पास्ट, चलित झांकियों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए मुख्य अतिथि की उपस्थिति में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्रदान किये गये। जिनमें मार्च पास्ट के लिए सशस्त्र बल में प्रथम पुरूस्कार 26वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल, द्वितीय पुरूस्कार जिला पुलिस बल (महिला) एवं तृतीय पुरूस्कार जिला पुलिस बल (पुरूष) को प्रदान किया गया।
नॉन आर्म्ड सीनियर में प्रथम पुरूस्कार एनसीसी सीनियर डिवीजन (पीजी कॉलेज गुना) तथा द्वितीय पुरूस्कार एनसीसी सीनियर विंग-गर्ल्स (पीजी कॉलेज गुना) को प्रदान किया गया। नॉन आर्म्ड जूनियर में प्रथम पुरूस्कार एनसीसी जूनियर डिवीजन (शासकीय बालक उमावि क्र.-2 गुना), द्वितीय पुरूस्कार एनसीसी जूनियर डिवीजन एवं जूनियर विंग (शासकीय उत्कृष्ट उमावि गुना) तथा तृतीय पुरूस्कार शौर्यदल (महिला एवं बाल विकास विभाग) को प्रदान किया गया।
चलित झांकियों में पीएम श्री विद्यालय-सार्वभौमिक विकास थीम पर आधारित शिक्षा विभाग को प्रथम पुरूस्कार, समूह शक्ति के पर्याय-ऐश्वर्य, वैभव,संपदा, समृद्धि और लखपति दीदी थीम पर आधारित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को द्वितीय पुरूस्कार तथा इंट्रीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम से खुशहाल किसान थीम पर आधारित किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग/ पशुपालन विभाग को तृतीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्या भवन पब्लिक स्कूल गुना को प्रथम, शासकीय उत्कृष्ट उमावि गुना को द्वितीय तथा गुरूदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना एवं शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उमावि गुना को संयुक्त रूप से तृतीय पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष धरम सोनी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सूलजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा एवं सुश्री मंजूषा खत्री सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे। आज कार्यक्रम का संचालन एवं उद्घोषणा सीएम राइज प्राचार्य आशीष टांटिया एवं आकाशवाणी उद्घोषक श्रीमति रेखा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इसके उपरांत विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सरिता गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, विकास जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद पंचायत गुना के ग्राम पंचायत विनायकखेड़ी में बच्चों के साथ सामुहिक भोज में सहभागिता की गई।
What's Your Reaction?