हाथरस 22 नवम्बर । सात दिवसीय हाथरस महोत्सव (15 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक) को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा कर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने हाथरस महोत्सव की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाये। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु स्टॉल लगाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश देते हए कहा कि आयोजित होने वाले महोत्सव से संबंधित सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण कर ली जाये। आम जनमानस से जुड़ी शासकीय योजनाओं की जानकारी से लोगों को जोड़ने के लिए महोत्सव यादगार होना चाहिए। उन्होंने हाथरस महोत्सव के दौरान आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा सेल्फी पॉइंट की स्थापना तथा मेले में बुक स्टॉल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिये बैंकर्स, शैक्षिक प्रतिष्ठानों, उद्योगपतियों आदि को प्रायोजक हेतु वार्ता करने के निर्देश दिए।
जिला पर्यटन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हाथरस महोत्सव की थीम का निर्धारण आम जनता से सुझाव प्राप्त कर किया जायेगा। इस हेतु एक उपसमिति प्राप्त प्रस्तावों में से सर्वोत्तम थीम का चयन करेगी। चयनित थीम को महोत्सव समापन समारोह में नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। आम जनता हाथरस महोत्सव से संबंधित थीम हेतु अपने सुझाव मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय अथवा ई-मेल dtcbhat@gmail.com पर 29 नबम्बर को सांय 5 बजे तक प्रेषित कर सकते हैं।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, डी.सी. मनरेगा, उप निदेशक कृषि, वरिष्ठ कोषाधिकारी , जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एलडीएम, उपायुक्त उद्याोग, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी आदि उपस्थित थे।