गुना (आरएनआई) मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में 68वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 14 एवं 17 वर्ष का आज सफलतापूर्वक रंगारंग समापन हुआ।
इस अवसर पर प्रवेश द्वार पर जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. सिसौदिया एवं जिला क्रीडा अधिकारी सुरेन्द्रपाल सिंह द्वारा सभी अतिथियो की आगवानी की गई। समापन कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. सिसौदिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गणेश वंदना मॉडल स्कूल द्वारा की गई। बेण्ड की प्रस्तुति शारदा स्कूल द्वारा दी गई। सभी अतिथि द्वारा अपने उदबोदन में कहा की सभी खिलाडियों ने खेल भावना एंव अनुशासन में रहकर खेल प्रतियोगिता में भाग लिया इसके लिये वह सभी बधाई के पात्र है।
जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. सिसौदिया ने सभी अतिथियो को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये तथा सभी अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सहासंचालक राजेश गोयल, प्राचार्य मृदुला सक्सैना, प्राचार्य आसिफ खॉन, योगेश तिवारी प्राचार्य उत्कृष्ट एच.एच.जाटव, श्रीमती आरती श्रीवास्तव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के उपरांत ध्वज जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेन्द्रपाल सिंह परिहार गुना को मुख्य अतिथि द्वारा सौपा गया। प्रतियोगिता में विजेता टीम बालक एवं बालिका 17 वर्ष को 5100/- रू तथा बालक एवं बालिका 14 वर्ष को 2100/- रू का नगद पुरस्कार नगरपालिका अध्यक्ष गुना श्रीमती सविता अरविन्द गुप्ता की ओर से प्रदान किये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत शा0उत्कष्ट उ0मा0वि0 गुना एंव शारदा स्कूल की छात्राओं द्वारा दी गई।
आयोजित प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर 17 वर्ग बालिका - वैष्णवी गुप्ता (इन्दौर) ,14 वर्ष बालिका- गोवांशी शर्मा (उज्जैन), 17 वर्ग बालक- हितेन्द्र प्रताप (उज्जैन),14 वर्ष बालक -हमजा अली खान (भोपाल) रहे।
14 वर्ष बालिका विजेता में तृतीय स्थान-शहडोल संभाग, द्वितीय स्थान-जबलपुर संभाग, प्रथम स्थान- इन्दौर संभाग रहा।
14 वर्ष बालक विजेता में तृतीय स्थान- जबलपुर संभाग, द्वितीय स्थान-उज्जैन संभाग, प्रथम स्थान- भोपाल संभाग रहा।
17 वर्ष बालिका विजेता में तृतीय स्थान- जबलपुर संभाग, द्वितीय स्थान- इन्दौर संभाग, प्रथम स्थान- उज्जैन संभाग रहा।
17 वर्ष बालक विजेता में तृतीय स्थान- जबलपुर संभाग, द्वितीय स्थान-उज्जैन संभाग, प्रथम स्थान- ग्वलियर संभाग रहा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB