67 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत, पौराणिक कुशीनाथ मंदिर का होगा कायाकल्प

Sep 25, 2024 - 19:24
Sep 25, 2024 - 19:25
 0  864
67 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत, पौराणिक कुशीनाथ मंदिर का होगा कायाकल्प

कछौना, हरदोई( आरएनआई)कछौना कस्बे का पौराणिक मंदिर बाबा कुशीनाथ के कायाकल्प हेतु विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल के अथक प्रयास से पर्यटन विभाग से 67 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। इस मंदिर परिसर में संत निवास, एक हाल, एक चेंजिंग रूम, एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। जिसका वुधवार को विधि विधान पूर्वक पूजन करके शिलान्यास कर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज व युवा नेता संचित अग्रवाल के करकमलो द्वारा किया गया। इस शिलान्यास से पौराणिक मंदिर बाबा कुशीनगर को नई पहचान मिलेगी। जिससे कछौना कस्बे को आध्यात्मिक पहचान मिलेगी। इस कदम की नगर वासी सराहना कर रहे हैं।

बताते चले बाबा कुशीनाथ मंदिर काफी पुराना/प्राचीन मंदिर है। यह कछौना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित है। इस मंदिर में शंकर भगवान की मूर्ति स्थापित है। इस मंदिर की मान्यता है कि खेत में किसान हल जोत रहा था। हाल की कुश में एक वस्तु फंस गई थी, जिसे निकालने पर शंकर भगवान की मूर्ति निकली थी, तभी से इस स्थान को नाम कुशीनाथ मंदिर के रूप में पहचान मिली। यह लगभग 250 वर्ष पुराना मंदिर है। कस्बा सहित आसपास के श्रद्धालुओं का केंद्र बिंदु है। शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते इस मंदिर का विकास नहीं हो पा रहा था। ट्रस्ट के पदाधिकारीगण व नगर अध्यक्ष राधारमण शुक्ला उर्फ पंकज की मांग पर सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल मंदिर का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए शासन को पत्र लिखा। जिस पर शासन के पर्यटन विभाग से 67 लाख की धनराशि स्वीकृत हो गई। मंदिर प्रवेश में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण एक कथा मंडप, एक पुजारी हेतु आवास, सामुदायिक शौचालय आदि बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से कायाकल्प किया जाएगा। वुधवार को सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, नगर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज व युवा नेता संचित अग्रवाल, ट्रस्ट के पदाधिकारीगणों के करकमलों द्वारा विधि विधान से पूजन कर ईंट रखकर शीलान्यास किया गया। यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इसके जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण से प्रदेश पटेल पर नई पहचान मिलेगी।

इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट कमेटी डॉ० अनिल कुमार गुप्ता, राम शंकर गुप्ता, सत्यम गुप्ता, दुष्यंत सिंह, विशाल गुप्ता, अमित गुप्ता, पुजारी राघवेंद्र जी, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रम्ह कुमार सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री अजय शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता, यू०जे० इंटरनेशनल स्कूल के संचालक शिवम गुप्ता, ओ०पी० राठौर, युवा नेता धीरेंद्र गुप्ता उर्फ बबलू, सत्य प्रकाश मिश्रा, युवा मोर्चा के मयंक सिंह, गौतम कनौजिया, श्रीश मिश्रा, बबलू सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, राहुल अग्रवाल आदि प्रबुद्धजन इस पल के साक्षी बने।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)