6 बीघा तैयार गेहूं की फसल चट कर गए छुट्टा गोवंश, किसान परेशान

Mar 28, 2023 - 13:22
Mar 28, 2023 - 15:15
 0  405
6 बीघा तैयार गेहूं की फसल चट कर गए छुट्टा गोवंश, किसान परेशान

शाहाबाद, हरदोई । छुट्टा गोवंशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। चार महीने तक लगातार किसान ने अपनी गेहूं की फसल को पूस की रात में खेतों में रहकर रखाया है लेकिन जरा सी चूक हो जाने पर तैयार हो चुकी फसल पूरी तरह से गोवंशों ने चट कर डाली जिससे किसान काफी परेशान है। शाहाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत तड़ेर निवासी ब्रज राम ने 6 बीघा में गेहूं की फसल बोई थी। पूस की रात में घने कोहरे में खेतों में गुजार कर फसल की रखवाली की । जब फसल पूरी तरह से तैयार हो गई तो जरा सी चूक में गोवंशों का झुंड आया और तैयार फसल को खा गया। ब्रज राम ने बताया उसके गांव में गौशाला स्थापित करने के लिए जेसीबी मशीन से मिट्टी खोदकर डाल दी गई लेकिन आज तक गौशाला का निर्माण नहीं हो सका। गांव में ढाई सौ से लेकर तीन सौ तक छुट्टा गोवंश है जो किसी भी फसल में उतर जाते हैं और पूरी तरह से चौपट कर देते हैं। चार महीने तक लगातार वह अपनी गेहूं की फसल को देखकर खुश होता रहा कि इस बार गेहूं की फसल अच्छी है लेकिन जब फसल तैयार हुई तो छुट्टा गोवंशों ने गेहूं की सारी बालियां खा लीं। बृज राम ने बताया कि वह पूरी तरह से टूट गया है। अगर सरकार गौशाला स्थापित करा देती तो शायद उसकी 6 बीघा तैयार गेहूं की फसल नष्ट नहीं होती लेकिन सरकार में बैठे लोग किसानों की बात को नहीं समझ रहे हैं कि किसान किस तरह से मेहनत मजदूरी करके अपनी फसल को तैयार करता है और छुट्टा गोवंश उस फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow