51 कुंडिय गो पुष्टि गायत्री महायज्ञ में निकाली भव्य कलशयात्रा
गुना (आरएनआई) आदर्श ग्राम भुलाॅंय में 51 कुंडीय गौ पुष्टि गायत्री महायज्ञ बसंत पर्व के अवसर पर 13 से 16 फरवरी 2024 तक चलने बाले धार्मिक अनुष्ठान शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में संपन्न होगा जिसकी भव्य कलशयात्रा बड़े ही भव्य तरीक़े से निकाली गई एवं ग्राम की बेटियों ने राम लक्ष्मण सीता ,झांसी की रानी बनकर कलाएं दिखाई कलशयात्रा ग्राम के मुख्यमार्गो से होते हुए यज्ञ स्थल श्रीराम गौशाला परिसर पहुचे हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी बंधुओ एवं मातृशक्ति ने भाग लिया साथ ही कलशयात्रा में ग्राम ब क्षेत्रीय लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ओर यज्ञस्थल पहुँच कर शांतिकुंज विद्वानों द्वारा बिधिबत कलश देवता का पूजन एवं देवस्थापना किया गया ओर आज से यज्ञ के माध्यम से सभी संस्कार पुंसवन,नामकरण, अन्नप्राशन, मुंडन( चूड़ा कर्म ), शिखा स्थापन, विद्या आरंभ , जन्मदिवस, विवाह, यज्ञोपवीत, दीक्षा आदि संस्कार निशुल्क संपन्न कराए जाएंगे एवं गो विज्ञान, नशा मुक्ति, आदर्श ग्राम आदि पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रदर्शनियां लगाई गयी जिसका उदघाटन शांतिकुंज के विद्वानों एवं जिलापंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हनुमंतसिंह दावतपुरा द्वारा किया गया ग्राम के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सभी माता बहनो ने भी व्यवस्था संभाल कर कलशयात्रा का आयोजन सम्पन्न कराया गया
साथ ही गुना गायत्री शक्तिपीठ के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जिले के अन्य शाखओं के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के युवा कार्यकर्ता भी यज्ञ की व्यवस्थाओ में समयदान कर रहे हैं
यज्ञ आयोजन में 16 फरवरी को विष मुक्त गौआधारित खेती पंचगव्य से मानव स्वास्थ्य आदि विषयों पर गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र नागपुर के प्रभारी वैज्ञानिक सुनील मान सिंगा एवं बंसी गिर गौशाला गुजरात के गोपाल सुतारिया द्वारा विशाल किसान सम्मेलन में अपना उद्बोधन देंगे श्री राम गौशाला पर गोकृपा अमृतम तैयार किया जा रहा है जो किसानों की खेती के लिए वरदान साबित होगा और यज्ञ में भारतीय देसी गौ माता के घी की ही आहुतियां डाली जाएगी
वैज्ञानिकों द्वारा 16 फरवरी को गुना में भी सुसनेर की तर्ज पर गोअभ्यारण बनाने के लिए सुबह गौ सेवा से जुड़े कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे
What's Your Reaction?