50 फीसदी से अधिक प्लास्टिक प्रदूषण फैला रहीं विश्व की टॉप 56 बहुराष्ट्रीय कंपनियां
शोध में कोका-कोला कंपनी ब्रांडेड कचरे के 11 फीसदी के लिए जिम्मेदार पाई गई है। उसके बाद पेप्सिको पांच ,नेस्ले तीन, डैनोन तीन और फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल दो फीसदी प्रदूषण फैलाने के लिए उत्तरदायी है। प्रदूषण फैलाने वाली यह शीर्ष कंपनियां खाद्य, पेय या तम्बाकू उत्पाद बनाती हैं।
वॉशिंगटन (आरएनआई) साइंस एडवांसेज में प्रकाशित एक नए शोध के अनुसार फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनियां घरेलू और खुदरा कंपनियों की तुलना में प्रदूषण की समस्या के लिए ज्यादा जिम्मेदार हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन, स्वीडन, न्यूजीलैंड, फिलीपींस,एस्टोनिया और चिली के एक दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि 56 वैश्विक कंपनियां दुनिया भर में सभी प्रकार के ब्रांडेड प्लास्टिक प्रदूषण फैलाने में मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। यह कंपनियां वैश्विक प्रदूषण में आधे से ज्यादा का योगदान करती हैं। यह शोध प्लास्टिक उत्पादन और प्रदूषण के बीच अहम सबूत को उजागर करता है।
शोध में कोका-कोला कंपनी ब्रांडेड कचरे के 11 फीसदी के लिए जिम्मेदार पाई गई है। उसके बाद पेप्सिको पांच ,नेस्ले तीन, डैनोन तीन और फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल दो फीसदी प्रदूषण फैलाने के लिए उत्तरदायी है। प्रदूषण फैलाने वाली यह शीर्ष कंपनियां खाद्य, पेय या तम्बाकू उत्पाद बनाती हैं। तंबाकू उत्पाद बनाने वाली कंपनियां, पर्यावरण के साथ-साथ लोगों की सेहत से भी खिलवाड़ कर रही हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि एक बार उपयोग होने वाले ब्रांडेड प्लास्टिक प्रदूषण की बड़ी वजह बनते हैं। खासतौर से पैकेजिंग सामग्री की प्रदूषण फैलाने में और भी बड़ी भूमिका है। यह आंकड़े प्लास्टिक उत्पादन को हल करने में मदद कर सकते हैं। उपभोक्ता सामान वाले इलाकों में प्लास्टिक उत्पादन को कम करना वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए एक जरूरी समाधान है।
जितना अधिक प्लास्टिक का उत्पादन होता है उतना ही ज्यादा प्लास्टिक पर्यावरण में पाया जाता है। 5 साल के विश्लेषण में 84 देशों में 1,576 नमूनों की जांच की गई। जांच में 'ब्रेक फ्री फ्रॉम प्लास्टिक ब्रांड' ऑडिट के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?