50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों को प्राथमिकता से बंद करायें - सी.ई.ओ.जिला पंचायत
गुना (आरएनआई) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना प्रथम कौशिक द्वारा आज जिला पंचायत सभाकक्ष में समय-सीमा के बिंदुओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि 50 दिवस से अधिक की लंबित सभी शिकायतों में गंभीरता बरतते हुए शिकायतें बंद करायें। साथ ही नॉटअटेंड होने वाली शिकायतों के संबंध में प्रभारी सीएम हेल्पलाइन जिला पंचायत को निर्देशित किया कि बिना जबाब डाले कोई भी शिकायत समय-सीमा से बाहर न हो, अन्यथा की स्तिथि में संबंधित का उक्त दिवस का वेतन काटा जायेगा। सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि प्रति दिवस दर्ज होने वाली शिकायतों में उसी दिन जवाब दर्ज करवाया जावे। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायतों द्वारा 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों में जनपद आरोन द्वारा 11, बमोरी द्वारा 27, चांचौडा़ द्वारा 28, गुना द्वारा 47 एवं जनपद राघौगढ़ द्वारा 24 शिकायतें संतुष्टिपूर्वक बंद कराने हेतु आश्वस्त किया गया।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिला एवं ब्लॉक के अधिकारियों का दल बनाकर शिकायतें बंद कराने के निर्देश दिये गए। साथ ही सीएम मॉनिट, सीएस मॉनिट एवं सीएम हाउस से प्राप्त पत्रों का जबाब निर्धारित समय-सीमा में भेजने के निर्देश दिये गए।
इस अवसर पर अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना विशाल सिंह, ईई आरईइस, डीपीएम एसआरएलएम, प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत समस्त, सीईओ जनपद गुना सभाकक्ष में उपस्थित रहे। वहीं जनपद पंचायत आरोन, बमोरी, चांचौडा, राघौगढ़ के सीईओ एवं समस्त जनपद के एई, ब्लॉक समनव्यक एसबीएम, पीएमएवाय, एसआरएलएम गूगल लिंक के माध्यम से जुड़े।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?