4.5 करोड़ से बनने वाली 6 किमी लंबी पुरापोसर सड़क का जिपं उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

Feb 12, 2023 - 00:58
Feb 12, 2023 - 00:58
 0  4k
4.5 करोड़ से बनने वाली 6 किमी लंबी पुरापोसर सड़क का जिपं उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

गुना। बमौरी विधानसभा अंतर्गत साड़े चार करोड़ रुपये की लागत से 6 किमी लंबी गुना पुरापोसर सड़क का मजबूतीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका क्षितिज लुंबा के मुख्यआथित्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षितिज लुंबा ने कहा की प्रदेश सरकार के पंचायत एवं मंत्री  महेंद्र सिंह सिसोदिया को समूचे क्षेत्र के विकास की चिंता दिन रात लगी रहती है। उनका एकमात्र उद्देश्य जनसेवा है और वे हमेशा प्रयासरत रहते है की उनकी बमौरी विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले हर नागरिक को हर मूल भूत सुविधा मिल सके एवं हर पात्र व्यक्ति को हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। 

आपने कहां कि मंत्री श्री सिसौदिया के रुप मे हमे ऐसे जनप्रतिनिधि मिले है जो जनता को भगवान व खुद को सेवक मानते है। क्षितज लुम्बा ने कहां कि यह सड़क मुख्यमंत्री शिवराज सिह, केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया तथा भाजपा की सोच के अनुरूप जनहित को ध्यान मे रखकर बनवाई जा २ही है। वही ग्राम ग्राम मे चल रही विकास यात्राओं को जनता को सुविधा देने तथा समस्या जानने का अवसर निरूपित किया। 

आपने अंत मे कहां कि मंत्री श्री सिसौदिया राम-टेकरी को एक प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटक स्थल बनाना चाहते है। इसीलिये इस सड़क का चौड़ीक२ण सहित निर्माण करा रहे है।

कार्यक्रम में सकतपुर के सरपंच जगवीर चौहान,पुरा-पौसर सरपच मोहरसिह, हरीपुर सरपंच सौढू सहरिया, के ही साथ शैतानसिह यादव, बलराम यादव, परमाल लोधा, भरत लोधा, पप्पू लोधा के ही साथ मप्र प्रधानमंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक श्री भटनागर,जनपद सदस्य प्रशांत लोधा मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन जनपद सदस्य कवींद्र चौहान ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow