44 करोड़ की लागत से बनेगी गुना में भव्य गौशाला एवं गौअभ्यारण
गोर्वधन गौशाला, गौअभ्यारण एवं अनुसंधान केंद्र का भूमिपूजन 9 अप्रैल को, गौशाला खुलने के बाद सड़कों पर नहीं घूमेगी बेसहारा गौमाता।

गुना (आरएनआई) गुना जिले में खुलने जा रही 44 करोड़ की लागत से भव्य गौशाला। गौशाला खुलने के पश्चात सड़कों पर नहीं घूमेगी बेसहारा गौमाता। गोवर्धन गौशाला गोअभ्यारण एवं अनुसंधान केंद्र का भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम 9 अप्रैल को। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख अजित महापात्रा एवं विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया रहेंगे। इससे पूर्व गोवर्धन गौशाला समिति गुना द्वारा सोमवार को स्थानीय होटल गुना में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें गोवर्धन गौशाला समिति के अध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल ने गौशाला निर्माण पर प्रकाश डाला। पत्रकार वार्ता में गौशाला समिति सचिव अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीप शर्मा एवं विकास जैन नखराली मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता को संबोधित समिति अध्यक्ष अग्रवाल ने किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






