40 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गए दारोगा और बिचौलिया
यूपी पुलिस के दारोगा की करतूत ने एक बार फिर वर्दी पर दाग लगाया है। वाराणसी जिले के लोहता थाने में एसएसआई के पद पर तैनात दारोगा व बिचौलिया को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ 40 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है।
![40 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गए दारोगा और बिचौलिया](https://www.rni.news/uploads/images/202403/image_870x_65fe644e174ff.jpg)
वाराणसी (आरएनआई) वाराणसी जिले के लोहता में नई बाजार स्थित चाय की एक दुकान के पास एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने दारोगा आशीष कुमार को 40 हजार रुपये घूस लेते हुए बिचौलिया मासूम अली के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ राजातालाब थाने में मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस को सौंप दिया गया। गिरफ्तार दारोगा आशीष कुमार मूलरूप से अंबेडकर नगर के गौसपुर का रहने वाला है।
एंटी करप्शन से जियापुरा निवासी अनीस अहमद ने शिकायत की थी। अनीस के अनुसार गत 14 मार्च को लूट की घटना हुई थी। मुकदमे में अनीस का बेटा आरोपी है और गिरफ्तार हो चुका है। अनीस के अनुसार गिरफ्तारी के बाद धारा हटाने और अज्ञात अभियुक्त की जगह उसके दूसरे बेटे का नाम प्रकाश में न लाने के लिए दारोगा ने 40 हजार रुपये की घूस मांगी थी।
इस पूरे प्रकरण में रहीमपुर निवासी मासूम अली बिचौलिया की भूमिका में था। एंटी करप्शन की टीम ने केमिकल लगे 40 हजार रुपये देकर अनीस को दारोगा आशीष को चाय की दुकान के पास बुलाने को कहा। बिचोलिया मासूम अली के साथ आशीष आया। दारोगा ने जैसे ही रुपये लिए, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)