40 वर्षों से गुना जिला चिकित्सालय प्रांगण में सफलतापूर्वक अन्नपूर्णा भोजनालय का संचालन

Dec 17, 2023 - 16:59
Dec 17, 2023 - 16:59
 0  2.8k
40 वर्षों से गुना जिला चिकित्सालय प्रांगण में सफलतापूर्वक अन्नपूर्णा भोजनालय का संचालन

गुना, (आरएनआई) सेवा के भाव को सही अर्थों में चरितार्थ करने वाली संस्था सेवा भारती है जिसकी गुना जिला शाखा द्वारा विगत लगभग 40 वर्षों से गुना जिला चिकित्सालय प्रांगण में सफलतापूर्वक अन्नपूर्णा भोजनालय का संचालन किया जा रहा है। इस भोजनालय के माध्यम से वर्तमान में जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के लगभग 150 परिजनों को प्रतिदिन दोपहर का भोजन कराया जाता है जिसके लिये टोकन के रूप में मात्र रु. 5/- लिये जाते हैं। 

सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय में प्रतिदिन नगर के अनेक वरिष्ठजनों द्वारा एवं समिति के सदस्यों द्वारा दिये समयदान से ये व्यवस्था सुचारु रूप से निर्बाध सेवा प्रदान कर रही है , यहां तक कि कोरोना काल में भी सुरक्षा एवं स्वच्छता का ध्यान रखते हुये अनेक कार्यकर्ताओं ने सेवा देकर भोजन के पैकेट बनाकर वितरित किये। भोजनालय में पूर्ण स्वच्छ्ता के साथ ताज़ा,सुपौष्ठिक, सुपाच्य भोजन बनाकर हितग्राहियों को टेबल - कुर्सी पर बैठाकर कार्यकर्ताओं द्वारा भरपेट गरम - गरम परोसा जाता है।

 यहां का वातावरण भी आध्यात्मिक होता है, भोजन प्रारंभ होने से पूर्व अन्नपूर्णा माता का पूजन एवं मंत्रोच्चारण किया जाता है। 

यदि किसी सहयोगी या दानदाता द्वारा जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या अपने किसी परिजन की स्मृति में सादा या विशेष भोजन प्रायोजित करने की इच्छा हो तो पंडित भोला शंकर भार्गव द्वारा पूजन मंत्रोच्चार किया जाकर विधिपूर्वक कार्यक्रम कराया जाता है।

उपरोक्त कार्यक्रम की व्यवस्था स्वरूप लागत की राशि रु. 5100/- या दानदाता  की इच्छानुसार कम - ज़्यादा जमा कर रसीद प्रदान की जाती है। सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय का इतने लंबे समय से संचालन नगर के ही सहृदय , दानवीर भामाशाहों के सहयोग से ही संभव हो रहा है, अतः सेवा भारती के समस्त कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों की ओर से गुना के सभी व्यवसायी , कर्मचारी , समाजसेवी दानदाताओं से करबद्ध निवेदन है कि अन्नदान - महादान के ध्येय वाक्य को चरितार्थ कर तन - मन - धन अर्पण कर इस अन्नपूर्णा भोजनालय के संचालन हेतु अपना अमूल्य योगदान देकर पुण्य के भागी बनें ।  सहयोग हेतु सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय ( गुना जिला चिकित्सालय परिसर ) पर प्रातः 11,:30 से दोपहर 01:00 पधारकर भ्रमण कर सकते हैं , या सेवा भारती के निम्न पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं ।
जिला अध्यक्ष : डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी 
मो. 9425135773,7974268337
जिला सचिव: अखिलेश विजयवर्गीय
मो. 9425131090
जिला कोषाध्यक्ष: अमित कुमार गोयल
मो. 9406979686 , 8319649608
विशेष : संस्था को दिये दान पर आयकर की धारा 80 G के अंतर्गत छूट प्राप्त की जा सकती है ।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow