38 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को मिली 808 करोड़ 94 लाख की सब्सिडी, 15 जिलों को लाभ

Mar 8, 2023 - 03:55
Mar 8, 2023 - 03:55
 0  1.6k

भोपाल। मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में राज्य शासन द्वारा दिसंबर 2022 में 38 लाख 66 हजार 575 बिजली उपभोक्ताओं को 808 करोड़ 94 लाख की सब्सिडी दी गयी है। अटल गृह ज्योति योजना में 29 लाख 51 हजार 667 घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 150 करोड़ 80 लाख रूपये एवं अटल किसान ज्योति योजना में 9 लाख 14 हजार 908 कृषि उपभोक्ताओं को 658 करोड़ 14 लाख रूपये की सब्सिडी दी गई है।

इससे पहले राज्य शासन द्वारा अटल गृह ज्योति योजना में माह नवंबर 2022 में 29 लाख 30 हजार 552 घरेलू उपभोक्ताओं को लगभग 150 करोड़ 7 लाख रूपये एवं अटल किसान ज्योति योजना में 8 लाख 77 हजार 943 कृषि उपभोक्ताओं को 641 करोड़ 43 लाख की सब्सिडी दी गई थी, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया था कि अटल गृह ज्योति योजना एवं किसान ज्योति योजना में नवंबर माह में 38 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता ने लाभ उठाया है।

मध्यप्रदेश शासन की अटल गृह ज्योति योजना के अनुसार वे घरेलू उपभोक्ता इसके लिए पात्र है, जिनकी औसत मासिक खपत 150 यूनिट या इससे कम होती है। दैनिक औसत खपत 5 यूनिट या कम होने पर ही उस माह विशेष में पात्रता तय होती है, इसी के अनुसार सब्सिडी मिलती है। प्रथम 100 यूनिट तक बिजली सौ रूपए में मिलती है। इसके बाद 50 यूनिट की बिजली सामान्य दर से प्रदाय की जाती है। 30 दिन में 150 यूनिट से ज्यादा खपत होने पर माह विशेष में गृह ज्योति योजना की पात्रता समाप्त हो जाती है।

एमपी ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से अपील की है कि बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत शक्ति प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन नहीं करें। ट्रांसफार्मर के समीप भी होलिका दहन न किया जाये। यहाँ पर होलिका दहन करने पर दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow