35 वर्षो से भटक रहे भूखण्‍डधारियों को दिलाया गया कब्‍जा

ग्राम जगनपुर तहसील गुना के भूखण्‍डधारियों द्वारा राजस्‍व टीम को दिया गया धन्‍यवाद

Jul 26, 2023 - 18:46
Jul 26, 2023 - 18:46
 0  1.1k
35 वर्षो से भटक रहे भूखण्‍डधारियों को दिलाया गया कब्‍जा

गुना। कलेक्‍टर  की जनसुनवाई में आवेदकगण गिरधारी सेन, मनीष जैन, अभिषेक भार्गव, परमालसिंह बैस, गणेशराम सेन, शंकर पटेलिया आदि निवासीगण गुना के द्वारा ग्राम जगनपुर में स्थित भूमि सर्वे नं0 1/1 में पूर्व में वीरसिंह भदौरिया द्वारा 1985-90 में बेचे गये 40 भूखण्ड के कब्जे को दिलाये जाने के संबंध मे आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिसमें कलेक्टर द्वारा भूखण्डधारियों को उनके स्वत्वों की भूखण्डों पर कब्जा दिलाये जाने के निर्देश तहसीलदार गुना नगर गौरीशंकर बैरवा को दिये गये।

निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में तहसीलदार गुना नगर गौरीशंकर बैरवा ने मय राजस्व अमला जिसमें राजस्व निरीक्षक कैलाश नारायण साहू, हल्का पटवारी शिवशंकर ओझा सहित पुलिस बल थाना कैण्ट की मौजूदगी में भूखण्डधारियों एवं वीरसिंह भदौरिया के फौत होने से मानसिंह, जयसिंह एवं अन्य वारिसानों को समक्ष में बुलाया गया।

भूखण्डधारी एवं विक्रेता के वारिसानों में आपसी सामंजस्य स्थापित कर उनके द्वारा चिन्हांकित भूमि पर भूखण्डधारी जो कि सन् 1985-90 से अपने भूखण्ड पर कब्जा हेतु भटक रहे थे, लेकिन 35 वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद राजस्व विभाग द्वारा ग्राम जगनपुर में स्थित भूमि सर्वे नं० 1/1 में लगभग 40 भूखण्ड रास्ता सहित (जिसका बाजारू मूल्य गाईडलाइन अनुसार लगभग 6 करोड़ 14 लाख 72 हजार 118 रूपये एवं ओपन बाजारू मूल्य लगभग 12 करोड 29 लाख 44 हजार 236 हजार रूपये हैं) पर कब्जा दिया गया। शेष भूखण्ड वीरसिंह भदौरिया के वारिसानों द्वारा क्रय कर लिये गये है, जिस पर उनका कब्जा है।

राजस्व विभाग की इस कार्यवाही की भूखण्डधारियों द्वारा प्रशंसा व्‍यक्‍त कर मौके पर शाल-श्रीफल एवं फूल मालाओं से सम्मान कर प्रशासन को धन्यवाद दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow