31 बटुकों का उपनयन संस्कार कराया
वृन्दावन (आरएनआई) वैशाख कृष्णा अक्षय तृतीया एवं भगवान श्री परशुराम जी महाराज के पावन"दिवस पर श्रीमद् भागवत मंदिरम्, परिक्रमा मार्ग, गोपाल खार में अनेक संतो विद्वानों की उपस्थिति में 31 ब्राह्मण क्षत्रिय एवं वैश्य बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया गया ।
इस अवसर पर बृजवासी पंडा सभा के अध्यक्ष पंडित श्याम सुंदर गौतम ने आधुनिकता की चकाचोंधमें भागते हुए समाज से अपने पुराने संस्कारों एवं मर्यादाओं को सदैव संरक्षित करने का आवाहन किया ।अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित श्री बिहारी लाल वशिष्ठ जी ने श्रीमद् भागवत मंडराम में ढाई सौ से अधिक विप्र बालकों को वेद कर्मकांड ज्योतिष भागवत एवं राम कथा आदि का प्रशिक्षण दिए जाने की सराहना की एवं अन्य लोगों से भी प्रेरणा लेने के लिए कहा। पंडित श्री राम विलास चतुर्वेदी ने आज के परिपेक्ष में जो हम 16 संस्कारों को भूलते जा रहे हैं जिसके कारण हमारी आगामी पीढ़ियां सनातनी परंपराओं को कैसे याद रखेंगे ? इनको प्रत्येक संगठन के द्वारा बार-बार दोहराए जाने की आवश्यकता है ।कार्यक्रम के संयोजक आचार्य बद्रीश ने बताया की श्रीमद् भागवत मंदिरम् की संस्कार शाला में यज्ञोपवीत का यह तेरहवां कार्यक्रम संपन्न हुआ है ।इसमें अनेक प्रांतो से बटुकों ने आकर के अपना यज्ञोपवीत संस्कार करा के द्विज,विप्र उपाधि को प्राप्त किया है।धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सौरभ गोड़ ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद एवं उपनीत व्रतबंध में शामिल बटकों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में पंडित श्री करुणा शंकर त्रिवेदी, पंडित बनवारी लाल गौड़, स्वामी चित्पूर्णानंद जी, डॉक्टर स्वामी आदित्यानंद जी ,स्वामी सत्यमित्रानंद जी ,श्री भूपेंद्र गौतम, सुनील शर्मा, गोविंद नारायण तिवारी, ध्रुव शर्मा ,ऋषभ शास्त्री, शिवांक शास्त्री, बालकृष्ण शास्त्री, विकास शर्मा, अवधेश लवानिया ,सुमित शर्मा, मुरली मनोहर शर्मा, आयुष शुक्ला, आयुष तिवारी ,श्री दास प्रजापति ,मूलचंद जी शर्मा आदि अनेक महानुभाव उपस्थित रहे
समस्त यज्ञोपवीत संस्कार आचार्य ऋषभदेव शास्त्री के द्वारा संपन्न कराया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?