301फिट का कांवर लेकर बाबा नगरी पहुंचे शिवभक्त : तीसरी सोमवारी पर लाखो कांवरियां कर सकते है जलाभिषेक

Aug 4, 2024 - 21:32
Aug 4, 2024 - 21:35
 0  1.8k
301फिट का कांवर लेकर बाबा नगरी पहुंचे शिवभक्त : तीसरी सोमवारी पर लाखो कांवरियां कर सकते है जलाभिषेक

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) उतर बिहार का देवघर कहे जाने वाला मुजफ्फरपुर में स्थित बाबा गरीबनाथ धाम में तीसरी सोमवारी को लाखो कांवरियों बाबा कर सकते है जलाभिषेक. कांवरिहन का जत्था लगातार बाबा की नगरी पहुंच रहे है. झूमते गाते महादेव के भक्त में एक अलग उत्साह दिख रहा है. वही पहलेजा घाट से मुजफ्फरपुर बाबा गरीबनाथ पहुंची 301 फीट का अनोखा कांवर, लगभग 60कांवरियां अपने कंधे पर एकसाथ जलबोझी कर कांवर यात्रा कर पहुंचे बाबा की नगरी।

आपको बता दें की बाबा नगरी में तीसरी सोमवारी को लेकर लाखो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है जो आज रात 12 बजे से करेंगे जलाभिषेक. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है, ताकि कांवरियां को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.  एक अनुमानती आंकड़ा के अनुसार तीसरी सोमवारी को लगभग दो लाख से अधिक कांवरिया जलाभिषेक कर सकते है. अलग अलग अंदाज में कांवरिया के जत्था बाबा की नगरी पहुंच रही है. हर हर महादेव और बोलबम के नारों से पूरा बाबा नगरी भक्तिमय में डूब चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow