असम: 300 फीट गहरे कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाने में जुटी भारतीय सेना, कल अचानक भर गया था पानी
300 फीट गहरे कोयला खदान में कल अचानक पानी भर गया था। इससे यहां करीब 15 से 20 मजदूर फंस गए हैं। अब सेना राहत बचाव कार्य में जुट गई है।
गुवाहाटी (आरएनआई) असम के पास दीमा हसाओ जिले में सोमवार को हुई एक कोयला खदान दुर्घटना के बाद भारतीय सेना ने तत्परता दिखाते हुए मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभियान शुरू किया है।
घटना जिले के उमरंगसो के तीन किलो क्षेत्र में मौजूद असम कोयला खदान में हुई है। सोमवार को 300 फीट गहरे खदान में अचानक पानी भर गया। इससे यहां करीब 15 से 20 मजदूर फंस गए।
भारतीय सेना और स्थानीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने त्वरित और प्रभावी तरीके से बचाव कामों की शुरुआत की है, जिससे प्रभावित परिवारों में उम्मीद की किरण जगी है। सेना के राहत दल लगातार काम कर रहे हैं और जल्द ही खनिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारतीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ले. कर्नल महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सुबह-सुबह, फंसे हुए खनिकों को बचाने में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए भारतीय सेना की राहत टुकड़ियां असम के दिमा हसाओ जिले के उमरांगसो पहुंच गई हैं। विशेषज्ञ गोताखोर, उपकरण के साथ इंजीनियर टास्क फोर्स, मेडिकल टीम, सेना और असम राइफल्स के सहायक कर्मचारी बचाव प्रयासों में शामिल हो गए हैं और बचाव अभियान की तैयारी कर रहे हैं। नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
पानी को दो मोटर पंप की मदद से निकाला जा रहा है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर कहा, 'उमरंगसो में मजदूर कोयला खदान में फंस गए हैं। जिला कलेक्टर, एसपी और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना से मदद मांगी गई है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?