30 लाख की भूमि पर बने निर्माण को राजस्व विभाग ने ढहाया
गुना। आज ग्राम सकतपुर तहसील गुना के सर्वे नंबर 114 कुल रकबा 5.685 है मे से 1012 फिट पर रामजीवन पुत्र प्रकाश लोधा निवासी ग्राम गावरी हाल निवासी सकतपुर द्वारा अवैध रूप से बनाए गए निर्माण को तहसीलदार गुना नगर जी एस बैरवा और उनकी टीम राजस्व निरीक्षक गुना नगर के एन साहू और शहर गुना के पटवारीगण महेंद्र कुमार शर्मा, शिव शंकर ओझा , सुनील रघुवंशी राजेश साहू महेश सिंह रघुवंशी , निधेष झा रामस्वरूप मीणा ,श्रीमती राखी राजपूत ,श्रीमती सुमन ओझा एवं श्रीमती रजनी सोनी ने नगर पालिका गुना की जेसीबी एवं अमले के सहयोग से संपूर्ण अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया है।
वर्तमान में भू माफियाओं से शासकीय भूमि को मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है और ऐसी भूमि को शासन के विभागों को आवंटन हेतु प्रस्तावित किया जा रहा है इस भूमि एवं इससे लगी हुई भूमि आयुष विभाग गुना के लिए उपयोगी है जो उनके मांग पत्र आने पर अति शीघ्र आवंटन हेतु प्रस्तावित की जावेगी।
शहरी ग्राम सकतपुर की इस भूमि का बाजार मूल्य 30 लाख रुपए है।
What's Your Reaction?