2700 का वादा करके 2200 में गेंहू खरीद रही भाजपा सरकार, कांग्रेस ने लगाया किसानों के साथ धोखे का आरोप आंदोलन की चेतावनी
गुना (आरएनआई) भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में किसानों को लेकर की गईं घोषणाओं की याद दिलाते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने तहसील कार्यालय के पास धरना दिया। उधर बमौरी विधानसभा के सिरसी ब्लॉक में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेताओं ने मप्र सरकार के अलावा केंद्र की मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने किसानों के वोट लेने के लिए झूठी घोषणाएं की थीं। इसका ताजा प्रमाण हाल ही में जारी समर्थन मूल्य के पंजीयन हैं, जिनमें प्रदेश सरकार गेंहू का समर्थन मूल्य 2200 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। जबकि घोषणा पत्र में 2700 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदी का वायदा किया गया था।
ब्लॉक कांग्रेस द्वारा किए गए प्रदर्शन को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा गेहूं और धान सहित फसलों की खरीदी के लिए घोषित किए गए मूल्यों से किसान प्रभावित हो रहा था। इसलिए आनन-फानन में तत्काल शिवराज सरकार ने घोषणा में 100-100 रुपए बढ़ाकर दर घोषित कर दीं।
अब सरकार बनने के बाद भाजपा 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं और 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वायदा भूल गई है। इसी तरह केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों को सम्पन्न नहीं देखना चाहती है।
हाल ही केंद्र सरकार ने कई जहाज भरकर सोयाबीन आयतित किया है। वहीं देशभर में सोयाबीन के भाव वही हैं, जो बीते 10 साल पहले हुआ करते थे। नरेंद्र मोदी किसानों के खातों में थोड़ी-थोड़ी राशि डालकर उन्हें लोभ देने की कोशिश कर रहे हैं, उनका प्रयास है कि किसान प्रभावित होते रहें, लेकिन आत्मनिर्भर न बन पाएं।
धाकड़ ने मोदी की तुलना एक बार फिर जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की। किसानों की समस्याओं को लेकर आयोजित धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि हाल ही में प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा विधायकों व सांसदों को विशेष फंड जारी किया गया है। इस फंड को भाजपा के दलाल 15 से 20 प्रतिशत कमीशन लेकर संबंधित निकाय व पंचायतों को दिलाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। कुल मिलाकर भाजपा भ्रष्टाचार भी कर रही है और किसानों के साथ किए गए वायदों को भी पूरा नहीं कर रहे है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि किसानों के साथ किए गए वायदे पूरे नहीं किए गए तो शुरुआत धरना-प्रदर्शन के साथ हुई है, लेकिन विरोध को अंजाम एक बड़े आंदोलन के साथ पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस से विश्वनाथ तिवारी,नूरुल हसन नूर, रजनीश शर्मा,मानसिंह परसोदा,रणवीर कुशवाहा, गोपाल शर्मा, पंकज कनेरिया, जिनेंद्र जैन भूरा, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, दीपेश पाटनी, अनुज रघुवंशी, बीटू रघुवंशी, राजेंद्र तिवारी, कैलाश नारायण भार्गव, बसंत शर्मा, हर्ष मेर सीमा यादव,आनंद पांडे मौजूद रहे वहीं सिरसी ब्लॉक में रमेश पटेलिया सहित दयाराम बघेल गड़रिया
विजय राम चौबे चौधरी महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में
लालचंद पटेरिया, गर्ल सिंह पटेलिया जी राम सिंह पटेरिया
रूप सिंह पटेलिया प्रेम सिंह मूलचंद पटेलिया अंशुल चौबे
शिवम भारद्वाज फतेह सिंह पटेरिया पूरन चंद पटेलिया
टिल्लू बरेला राकेश पटेलिया मुकेश पटेलिया दिलीप पटेलिया आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?