26 को होगा पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयेंगे, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया देख रहे हैं तैयारियों

May 24, 2023 - 19:15
 0  2.5k
26 को होगा पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण
26 को होगा पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण
26 को होगा पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण
26 को होगा पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण
26 को होगा पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण
26 को होगा पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण
26 को होगा पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण
26 को होगा पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण

मैनपुरी। शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं ग्वालियर राजघराने के पूर्व महाराज स्व माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का लोकार्पण उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में समारोह पूर्वक संपन्न होगा।कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे।पिछले चार दिन से मैनपुरी में डेरा जमाये मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिसोदिया जो कि सिंधिया परिवार के काफ़ी नज़दीक बताये जाते हैं वहाँ रुककर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सूक्ष्मता से तैयारियाँ देख रहे हैं।
बुधवार को उन्होंने उत्तरप्रदेश के राजस्व मंत्री एवं मैनपुरी के प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों,भाजपा संगठन एवं प्रशासनिक अधिकारियों से बैठकें भी की ।वे प्रतिमा अनावरण स्थल एवं सभा स्थल पर भी पहुँचे और कार्यक्रम की तैयारियों का ज़ायेज़ा लिया।कार्यक्रम के बारे में बताते हुए पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया ने बताया कि “मेरे मार्गदर्शक और समूचे ग्वालियर चंबल संभाग के मुखिया पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत माधव राव सिंधिया जी की 30 सितंबर 2001 को मैनपुरी के भैंसरोली गाँव में प्लेन क्रैश में दुःखद निधन हो गया था।उनकी याद में सिंधिया तिराहा,आगरा रोड मैनपुरी में प्रतिमा स्थापित की गई है जिसका शुक्रवार को अनावरण होगा।कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के सभी ज़िलों से लोगों की आने की संभावना है वहीं प्रदेश सरकार के भी कई मंत्री उपस्थित रहेंगे।अनावरण के बाद एक विशाल जनसभा भी आयोजित की जा रही है।”
मेरे लिये बेहद भावुक व मन भारी कर लेने वाला क्षण।आज मैनपुरी के ग्राम भैंसरोली गाँव के उस खलिहान जाना हुआ जहां मेरे प्रेरणास्रोत ,जिनकी कृपा और आशीर्वाद से मैं आज तक यहाँ तक पहुँचा हूँ ,ऐसे पूर्वकेंद्रिय मंत्री एवं जननेता श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी का विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा था।यहाँ आकर उनके साथ बिताये हुए एक एक क्षण पुनः स्मरण हो गये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow