24 मार्च से शुरू हो रहा दिल्ली का बजट सत्र, आप-भाजपा विधायक के बीच तीखी बहस
कैग रिपोर्ट में बताया गया है कि तत्कालीन आप सरकार कई स्वास्थ्य योजनाएं अपेक्षित परिणाम देने में नाकाम रही। जिससे आम जनता को समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

नई दिल्ली (आरएनआई) आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल राय ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय कार्य था कि विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत में ही भाजपा के दबाव में विधानसभा अध्यक्ष ने तानाशाही पूर्ण कार्रवाई की। आज आखिरी दिन है और सदन में हमारे सभी विधायक जा रहे हैं। हम सदन की चर्चा में हिस्सा लेंगे और अपना पक्ष रखेंगे।
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विधानसभा सत्र में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा की तरफ से पारित धन्यवाद प्रस्ताव का पत्र एलजी विनय कुमार सक्सेना को सौंप दिया है।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू हो रहा है। जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। निश्चित रूप से भाजपा की सरकार दिल्ली के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम बार-बार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जिस तरह से पिछले 10-11 वर्षों में दिल्ली का विकास अवरुद्ध हुआ है, उसे एक निश्चित दृष्टिकोण के साथ पुनः पटरी पर लाना बहुत जरूरी है। आगे कहा कि मुझे खुशी है कि हमारी पूरी सरकार ने इस मामले में बहुत गंभीरता से सोचा है। पिछले 7-8 दिनों में ही योजना बनाकर, मीटिंग करके अपना काम शुरू कर दिया है। यह तय है कि यह बजट दिल्ली के लोगों के लिए होगा
विधानसभा में भाजपा विधायक कुलवंत राणा अपने इलाके की सड़क की समस्या रख रहे थे। पूर्व विधायक पर जांच की आवश्यकता कहते ही तभी किसी आप विधायक ने टोका। जिस पर भाजपा विधायक कुलवंत राणा भड़क गए। जिसके बाद संजीव झा ने कहा धमकाओं नहीं और खूब बहस हुई। बाद में स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को अपनी चेयर से खड़ा होना पड़ा। दोनों विधायकों से बैठने की अपील की है।
दिल्ली विधानसभा में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कैग की रिपोर्ट पर चर्चा होने वाली है। रिपोर्ट दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कामकाज को लेकर पेश हुई थी। जिसके बाद कई महत्वपूर्ण सवाल उठ रहे हैं। भाजपा विधायक इस मामले को लेकर तत्कालीन आम आदमी पार्टी सरकार पर तीखा हमला कर रहे हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






